जयपुर की 24 वर्षीय राजकुमारी गौरवी, जो राजघरानों के मॉडर्न वर्ज़न की झलक देती हैं

Vidushi

हम इतिहास की टेक्स्ट बुक्स में राजशाही और राजघरानों के बारे में पढ़ते हैं, लेकिन वर्तमान परिदृश्य में इस तरह की व्यवस्था की कल्पना करना लगभग नामुमकिन सा लगने लगता है. लेकिन गौरवी कुमारी (Gauravi Kumari) और उनकी लाइफ़स्टाइल आज भी राजघरानों की छोटी सी झलक देती है.

24 साल की गौरवी कुमारी, दिया कुमारी और नरेंद्र सिंह की बेटी हैं. गौरवी कुमारी ने अपनी ग्रेजुएशन मीडिया और कम्युनिकेशन में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पूरी की है. लेकिन जयपुर की गौरवी जोकि अपनी विरासत का एक मॉडर्न प्रतिनिधित्व करती हैं, उनके जीवन में इसके अलावा और भी बहुत कुछ है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: भारत की वो राजकुमारी जो पहनती थी हीरे और रत्न जड़े सैंडल, 20वीं सदी में की थी लव मैरिज

गौरवी कुमारी की मां राजकुमारी दिया कुमारी राजसमंद से मौजूदा सांसद हैं. गौरवी मौजूदा समय में बतौर PDKF स्टोर की को-फाउंडर के रूप में काम कर रही हैं. ये जयपुर में एक आउटलेट है, जो राजकुमारी दिया फाउंडेशन के अन्दर काम कर रही महिलाओं द्वारा बनाए गए हैंडक्राफ्ट प्रोडक्ट्स बेचता है. ये महिला कारीगर छह केंद्रों से काम करती हैं और ब्लॉक प्रिंट्स व हाथ की कढ़ाई का यूज़ करती हैं. गौरवी भी अपने फ़ैशन के प्रति प्यार के बारे में काफ़ी वोकल रही हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ये बात चीख-चीख कर कहता है.

उन्होंने साल 2017 में पेरिस के ले बाल डेब्यूटेंट बॉल में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. गौरवी की हैंडक्राफ्ट्स पर पैनी नज़र है और उन्हें चीज़ों को जमा करने का भी शौक है. चन्द्र महल में उनके प्राइवेट क्वार्टर की दीवारें लघु चित्रों, नीले मिट्टी के बर्तनों और मीनाकारी से सजी है. इसके अलावा उन्होंने हमेशा अपनी दिलचस्पी ट्रैवलिंग में दिखाई है और काम की वजह से भी उन्हें काफ़ी जगह जाना पड़ता है. उनका कहना है, “ट्रैवलिंग मेरे दिमाग को अलग विचार प्रक्रियाओं को समझने के लिए खुला रखता है और मुझे दुनिया की एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करता है.

ये भी पढ़ें:  महारानी गायत्री देवी के अलावा ये हैं देश की 8 खूबसूरत और प्रभावशाली रानियां

PDKF स्टोर की को-फाउंडर होने के चलते वो देश और दुनिया में कई सारे फ़ैशन इवेंट्स भी अटेंड करती हैं. वो मुंबई के डियोर फॉल 2023 फ़ैशन शो में भी शामिल हुई थीं. इसके अलावा गौरवी ने अजमेर के मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद न्यूयॉर्क की ‘पेपर’ मैगज़ीन में भी इंटर्नशिप की थी.

अगर आप रॉयलिटी के मॉडर्न वर्ज़न की कल्पना करेंगे, तो पाएंगे कि गौरवी की लाइफ़स्टाइल और वर्क बिल्कुल वैसा ही है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बाइक को ही बना लिया OYO Rooms… इन 6 Viral तस्वीरों में देखिए Couples की हरकतें
रामबाग पैलेस: इन 12 तस्वीरों के ज़रिये कीजिए ‘जयपुर के गहने’ और दुनिया के सबसे अच्छे होटल की सैर
जयपुर के रेस्टोरेंट का ये बाथरूम साइन आपको भी कंफ़्यूज़िया देगा, बोलोगे- ‘अमा जाएं तो जाएं कहां?’
जयपुर का नाम Pinkcity क्यों पड़ा से लेकर इस गुलाबी शहर का 295 साल का पूरा इतिहास, जान लो
कहानी जयपुर के उस फ़ेमस ‘महावीर रबड़ी भंडार’ की, जिसे 140 साल पहले एक पहलवान ने खोला था
राजस्थान का वो श्मशान घाट जहां पुरुष नहीं, बल्कि एक महिला करवाती है अंतिम संस्कार