फ़िल्में समाज का आईना होती हैं. समाज में होने वाली घटनाओं को फ़िल्मों के ज़रिए आमलोगों तक पहुंचाया जाता है. समाज के अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं से रू-ब-रू करवाया जाता है. इसकी वजह से कुछ फ़िल्में कभी-कभी दिल में उतर जाती हैं तो कुछ समाज में बदलाव लाती हैं. ऐसी ही कुछ फ़िल्मों के बारे में जान लीजिए, जिनमें वो मुद्दे उठाए गए जिनके बारे में सुनकर भी लोग अनसुना कर देते हैं.
1.पीपली लाइव
अनुषा रिज़्वी द्वारा निर्देशित फ़िल्म पीपली लाइव सामाजिक मुद्दों पर आधारित थी. इसमें ओंकार दास मणिकपुरी नामक रंगमंच की कम्पनी के कलाकारों के अलावा रघुवीर यादव, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, मलाइका शेनौए और कई नये कलाकारों ने अभिनय किया था.
2. पीके
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फ़िल्म पीके की कहानी अंधविश्वास के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फ़िल्म में आमिर ख़ान, अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला और सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में थे.
3. मर्दानी
प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित मर्दानी एक्शन थ्रिलर फ़िल्म थी. इसमें रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थीं. हाल ही इस फ़िल्म का दूसरा पार्ट मर्दानी 2 भी रिलीज़ हो चुकी है.
4. उड़ता पंजाब
अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फ़िल्म उड़ता पंजाब थ्रिलर ड्रामा थी. ये फ़िल्म पंजाब में युवा आबादी द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और उससे जुड़े विभिन्न षड्यंत्रों के पर आधारित थी. इसमें शाहिद कपूर, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थीं.
5. हिंदी मीडियम
फ़िल्म हिंदी मीडियम का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया था. इसमें दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन में धांधली को दिखाया गया. ये फ़िल्म शिक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल उठाती है. इसमें इरफ़ान ख़ान और सबा कमर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
6. 3 इडियट्स
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फ़िल्म 3 इडियट्स इंजीनियरिंग स्टूडेंट की कहानी थी. इसमें रैगिंग जैसे मुद्दे को उठाया गया था. फ़िल्म के मुख्य कलाकार आमिर ख़ान, करीना कपूर, आर माधवन, शरमन जोशी, बोमन इरानी, मोना सिंह और ओमी वैद्य थे.
7. सीक्रेट सुपरस्टार
अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फ़िल्म सीक्रेट सुपरस्टार 14 साल की मुस्लिम लड़की इनसिया (ज़ायरा वसीम) की थी, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर और समाज से लड़ती है. फ़िल्म में ज़ायरा वसीम, मेहेर विज, राज अर्जुन और आमिर ख़ान मुख्य भूमिका में थे.
8. स्त्री
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फ़िल्म स्त्री हॉरर कॉमेडी थी. इस फ़िल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और रामकृष्ण धाकड़ भी थे.
9. पिंक
अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित फ़िल्म पिंक तीन लड़कियों की कहानी थी जो दिल्ली जैसे शहर में जॉब करती हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, अंगद बेदी, एंड्रिया तारियांग, पीयूष मिश्रा, और धृतिमान चटर्जी ने मुख्य किरदार निभाए थे.
10. पैडमैन
शानदार फ़िल्म पैडमैन में पीरियड्स पर बात की गई जिसके बारे में जानते तो सब हैं लेकिन बोलना कोई नहीं चाहता है. इसमें अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इनके साथ राधिका आप्टे भी थीं. इसका निर्देशन आर. बाल्कि ने किया था.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.