बॉलीवुड के वो 14 स्टार्स जिनके आगे-पीछे मीडिया भागती है, पर इनके पार्टनर्स मीडिया से भागते हैं

Kratika Nigam

बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्रिटी पति-पत्नी हैं जो अक़्सर लाइमलाइट में रहना पसंद करते हैं. वो कहीं भी जाते हैं मीडिया उनके पीछे होता है. उनके नए कपड़ों से लेकर पार्टी तक मीडिया को सारी ख़बर होती है. ये कहना ग़लत नहीं होगा कि मीडिया के बिना इनकी लाइफ़ ही नहीं चलती. मगर इस बीच कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिनकी पत्नियां मीडिया से दूर रहना ही पसंद करती हैं, उन्हें मीडिया के सामने आना भी मंज़ूर नहीं है. 

वो मीडिया की चकाचौंध से दूर अपनी पर्सनल लाइफ़ को ज़्यादा इंजॉय करती हैं, चलिए जानते हैं वो कौन-से स्टार्स की पत्नियां हैं: 

1. आर. माधवन और सरिता बिरजे

theemergingindia

8 साल के रिलेशनशिप के बाद आर. माधवन ने 1991 में तमिल रीति-रिवाज़ से सरिता बिरजे से शादी की थी. इनकी कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है, माधवन ने नहीं, बल्कि सरिता ने डेट करने का ऑफ़र दिया था. 

2. शरमन जोशी और प्रेरणा चोपड़ा

thebridalbox

शरमन ने साल 2000 में दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा से शादी की है. फ़िल्मी बैकग्राउंड से आने के बावजूद वो ख़ुद को सुर्खियों से दूर रखती हैं. दोनों की एक बेटी और जुड़वा बेटे हैं. 

3. जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचल

india

जॉन और बिपाशा ने 14 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लिया था. इसके बाद ही जॉन 2010 में फ़्रेंड्स के ज़रिए प्रिया से मिले और दोनों ने 2014 में शादी कर ली. प्रिया एक निवेश बैंकर और वित्तीय विश्लेषक हैं. प्रिया बहुत कम ही मीडिया के सामने आती हैं. 

4. सनी देओल और पूजा देओल

laughingcolors

सनी देओल ने 1984 में यूके में फ़ैमिली के बीच पूजा से शादी की थी, जिसमें क़रीबी दोस्त और परिवारवाले ही शामिल थे. सनी देओल की पत्नी होने के बावजूद भी पूजा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. पूजा पहली बार अपने बेटे करण देओल की फ़िल्म ‘पल पल दिल के पास’ के प्रीमियर पर नज़र आई थीं.

5. इमरान हाश्मी और परवीन शहानी

short-biography

बॉलीवुड के सीरियल किसर यानि इमरान हाश्मी रियल लाइफ़ में एक बहुत अच्छे पिता हैं. इमरान ने 2006 में लगभग सात साल की रिलेशशिप के बाद परवीन से शादी की थी. इमरान का बेटा है जो कैंसर जैसी बीमारी को मात दे चुका है. पांच साल तक कैंसर से लड़ने के बाद आज दोनों अपने बेटे के साथ एक ख़ुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं. 

6. हनी सिंह और शालिनी सिंह

orissapost

2011 में हनी सिंह ने शालिनी सिंह से शादी की थी. मगर लंबे समय तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ था. स्टार प्लस के शो India’s Raw Star के एक एपिसोड में हनी सिंह की शादी के बारे में पता चला जब उनकी पत्नी उस एपिसोड में गेस्ट बनकर आईं.

7. विवेक ओबेरॉय और प्रियंका अल्वा ओबेरॉय

mid-day

विवेक ओबेरॉय ने कर्नाटक के मंत्री, जीवराज अल्वा की बेटी प्रियंका अल्वा से शादी की है. अप्रैल 2015 में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर विवेक की एक बेटी हुई थी. विवेक की एक बेटी और दो बेटे हैं. इनकी पत्नी कैमरे से दूर अपने बच्चों की परवरिश में ज़्यादा ध्यान देती हैं. 

8. बॉबी देओल और तान्या देओल

wikibio

तान्या और बॉबी ने 1996 में फ़ैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में लव मैरिज की थी. इनके दो बेटे हैं. बॉबी की पत्नी एक फ़र्नीचर डिज़ाइनर हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. 

9. नील नितिन मुकेश और रुकमणी सहाय

dnaindia

नील नितिन मुकेश ने 2017 में रुकमणी सहाय के साथ शादी की थी. नील की पत्नी Aviation इंडस्ट्री में काम करती हैं और वो मुंबई से ही हैं. 

10. बादशाह और जैस्मीन

pinterest

बादशाह और जैस्मीन ने लव मैरिज की थी. इन दोनों की एक बेटी है और इनकी पत्नी लंदन में रहती हैं.

11. रवीना टंडन और अनिल थडानी

hindikhabar

रवीना टंडन ने 2003 में अपनी फ़िल्म स्टम्प्ड की मेकिंग के दौरान फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी को डेट करना शुरू किया. फिर दोनों ने 2004 में उदयपुर में शादी कर ली. अनिल थडानी मीडिया से अक्सर दूर रहते हैं. इनके दो बच्चे हैं और रवीना ने दो लड़कियों को गोद भी लिया है.

12. उर्मीला मातोंडकर और मोहसीन अख़्तर

patrika

उर्मिला मातोंडकर ने 2016 में मोहसीन अख़्तर मीर के साथ शादी के बंधन में बंध गई. कश्मीर स्थित एक्टर-मॉडल-बिज़नेस मैन मोहसिन ने कई लोकप्रिय विज्ञापनों में काम किया है. 

13. प्रीती ज़िंटा और जीन गुडइनफ़

asianage

बॉलीवुड की डिंपल-गर्ल प्रीति ज़िंटा ने लंबे इंतज़ार के बाद 2015 में जीन गुडइनफ़ से शादी की. जीन अमेरिका की Hydroelectric Power Company एनलाइन एनर्जी में Senior Vice-President हैं. इन्हें कभी-कभी प्रीती ज़िंटा के साथ मीडिया में नज़र आते हैं वैसे ये भी दूरी ही बनाकर रखते हैं.

14. अमृता अरोड़ा और समीर लद्दाक

tezzbuzz

फ़िल्मों से दूरी बना चुकी अमृता अरोड़ा को अब ज़्यादातर फ़िल्मी पार्टियों में देखा जाता है. इन्होंने साल 2009 में रियल स्टेट बिज़नेस मैन शक़ील लद्दाक से ईसाई और मुस्लिम रीति रिवाज़ से शादी की थी. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”