ये हैं बॉलीवुड के 15 फ़ेमस जमाई राजा, जिनका रुतबा कल भी कायम था और आज भी बरकरार है

Akanksha Tiwari

‘जमाई राजा’ 

ये शब्द हमेशा से ही हिंदुस्तानियों के लिये ख़ास रहा है. इसके साथ ही इतिहास से लेकर वर्तमान तक इस शब्द की गरिमा भी बरकरार है. कल भी जमाई लोगों को काफ़ी टीआरपी मिलती थी और आज भी उनका रुतबा कायम है. हमारे बॉलीवुड में भी कुछ जमाई राजा ऐसे हैं, जो फ़िल्मों की वजह से सुर्खियां बटोरे न बटोरें, लेकिन अपने ससुराल को लेकर ख़ूब पॉपुलैरिटी लेते हैं. 

ये हैं हमारे बॉलीवुड के फ़ेमस जमाई राजा: 

1. आयुष शर्मा 

आयुष शर्मा ने 2014 में सलमान ख़ान की बहन अर्पिता से शादी की थी. जिसके बाद वो बॉलीवुड के सबसे बड़े ख़ानदानों में से एक के दामाद बन गये. अनुमान के अनुसार, शादी के बाद सलमान ने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च कर दिया था. 

weddingsutra

2. अक्षय कुमार 

ऐसा कहा जाता है कि ट्विंकल से पहले अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की बहुत सी हीरोइनों को डेट किया था. इसलिये जब वो राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के दामाद बनके सबके सामने आये, तो इस ख़बर ने सभी को हैरान कर दिया था. 

indiatoday

3. कुणाल कपूर 

कुणाल कपूर और नैना बच्चन ने 2015 में अपनी लव स्टोरी को शादी का नाम दिया था. नैना अजिताभ बच्चन की बेटी हैं और बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन की भतीजी है. 

bizasialive

4. सैफ़ अली ख़ान 

सैफ़ पटौदी ख़ानदान का चिराग होने के साथ-साथ वो बॉलीवुड के फ़ेमस कपूर ख़ानदान के दामाद भी हैं. करीना और सैफ़ ने 2012 में शादी की थी और अब वो तैमूर के मम्मी-पापा के रूप में भी जाने जाते हैं. 

bollywoodhungama

5. कुनाल खेमू 

कुणाल खेमू और सोहा सली ख़ान ने काफ़ी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2015 में शादी कर ली थी, जिसके बाद कुणाल आधिकारिक तौर पर पटौदी ख़ानदान का हिस्सा बन गये. कुणाल खेमू और सोहा सली ख़ान फ़िल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ की शूटिंग के दौरान नज़दीक आये थे. 

dawn

6. धनुष 

धनुष की शादी साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से हुई है. हांलाकि, एक अभिनेता के तौर पर वो लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ने में भी सफ़ल रहे हैं. 

bollywoodshaadis

7. फ़रदीन ख़ान 

मुमताज़ की बेटी नताशा माधवानी और फ़रदीन ख़ान बचपन के दोस्त हैं. लंबी दोस्ती और रिलेशनशिप के बाद दोनों ने जीवनभर साथ रहने का फ़ैसला लिया. इन दोनों की शादी 2005 में हुई थी. 

betrendsetter

8. कुमार गौरव 

कुमार गौरव बॉलीवुड के लीजेंड अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे हैं. कुमार गौरव के फ़िल्मी करियर की शुरूआत 1981 में ‘लव स्टोरी’ से हुई थी. कुमार की शादी सुनील दत्त और नरगिस की बेटी नम्रता दत्त से हुई है और उनके दो बच्चे भी हैं. 

laughingcolours

9. अजय देवगन 

अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक हैं. एक तरफ़ जहां काजोल बातें करते हुए नहीं थकती, वहीं अजय को शांत रहना पसंद है. 4 साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 24 फरवरी 1999 में शादी कर ली थी. 

masala

10. ऋतिक रौशन 

ऋतिक रौशन और सुज़ैन ख़ान के तलाक की ख़बर सभी के लिये बड़े झटके से कम नहीं थी. इन दोनों के अलगाव की ख़बर ने कई फ़ैंस का दिल तोड़ दिया था. सुज़ैन, संजय ख़ान की बेटी हैं और ऋतिक से उनकी शादी 2000 में हुई थी. फिलहाल दोनों लॉकडाउन में बच्चों के साथ एक ही घर में रह रहे हैं. 

tribunnews

11. अतुल अग्निहोत्री 

अतुल अग्निहोत्री की शादी सलीम ख़ान की बेटी अलविरा से हुई है और दोनों के दो बच्चे भी हैं. 

mid-day

12. भरत साहनी 

भरत दिल्ली के जाने-माने व्यापारी हैं और उनकी शादी ऋषि-नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर से हुई है. भरत को मीडिया सुर्खियों से दूरी बनाये रखना पसंद हैं और वो लाइम-लाइट से बचते हैं. 

dnaindia

13. भरत तख्तानी 

ईशा देओल, भरत का बचपन का प्यार थीं. वो एक अच्छे बिज़नेसमैन भी हैं और पति भी. दोनों की शादी 2012 में हुई थी और उनकी दो बेटियां भी हैं. 

pinkvilla

14. वैभव वोहरा 

वैभव वोहरा भी धर्मेंद और हेमा मालिनी के दामाद हैं. वैभव की शादी धर्मेंद की छोटी बेटी अहाना से हुई है. वैभव और अहाना की मुलाकात ईशा की शादी में हुई थी, जिसके बाद 2014 में उनकी शादी हो गई. 

weddingsutra

15. शरमन जोशी 

शरमन जोशी की शादी प्रेम की चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से हुई है. कपल की दो बेटियां भी हैं. शरमन और प्रेरणा की मुलाक़ात कॉलेज में हुई थी. 

thebridalbox

वैसे एक बात बताओ इनमें आपके फ़ेवरेट दामादजी कौन से हैं? 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”