सुनिए वो क़िस्सा जब ‘रामायण’ के कास्ट ने इंटीमेट शूट के लिए ठुकरा दी मोटी रकम, जानकर गर्व होगा आपको

Nikita Panwar

1987 Ramayana Cast Were Forced To Do Intimate Shoot: 1987 में प्रसारित हुआ शो ‘रामायण’ लोगों के दिलों में आज भी बसता है. ये आइकोनिक शो कोविड-19 के लॉकडाउन के बाद फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ की वजह से बहुत चर्चा में था. शो के कास्ट अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी को हर भारतीय घर में आज भी भगवान ही मानते हैं. पब्लिक में भी उन्हें उनके क़िरदारों के नाम से जाना जाता है. लेकिन एक शो में अरुण गोविल ने खुलासा किया कि कई फ़ेमस पत्रिकाओं ने उनसे इंटिमेट शूट करवाने की मांग की थी. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस क़िस्से के बारे में विस्तार से बताते हैं (1987 Ramayana Cast Were Forced To Do Intimate Shoot).

ये भी पढ़ें: 1987 की रामायण और आदिपुरुष के किरदारों में क्या-क्या बदला है, इन 7 तस्वीरों में देखकर समझिए

आइए बताते हैं कैसे किया था पत्रिकाओं ने रामायण कास्ट को शूट के लिए अप्रोच (1987 Ramayana Cast Were Forced To Do Intimate Shoot)-

1987 के रामायण शो में अरुण गोविल ने श्री राम, दीपिका चिखलिया ने मां सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. इस शो में और भी पॉपुलर क़िरदारों ने अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन कुछ समय पहले टेलीकास्ट हुए कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो‘ में अरुण गोविल ने खुलासा किया था कि जब वो शो की शूटिंग कर रहे थे तो कुछ पॉपुलर पत्रिकाओं ने उन्हें इंटिमेट शूट करने को कहा.

जिसके जवाब में अरुण गोविल ने कहा, “जब हम ‘रामायण’ की शूटिंग कर रहे थे, तो कई पॉपुलर पत्रिकाओं ने मुझसे और दूसरे कलाकारों के लिए इंटिमेट फ़ोटोशूट करने के लिए संपर्क किया. वो इतने निराश हुए कि वो इसके लिए बड़ी से बड़ी रक़म देने के लिए भी तैयार थे.

लेकिन हममें से किसी ने भी उनका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया, क्योंकि हमें विश्वास था कि हमारे दर्शक हमें देखते हैं और हम पर भरोसा करते हैं. हम पैसों के लिए उनके भरोसे को धोखा देने का जोखिम कभी नहीं उठा सकते”.

ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ की कहानी पर भड़के रामानंद सागर के बेटे, जानिए 1987 की रामायण के बाकी एक्टर्स का रिएक्शन

बेशक़ 1987 की स्टार कास्ट ने साबित कर दिया कि ‘वो सच में किसी भगवान से नहीं है’ और अपने काम से ग़द्दारी नहीं कर सकते हैं. आज इस शो को ख़त्म हुए 36 साल हो चुके हैं. लेकिन दर्शक आज भी इन क़िरदारों और शो से बहुत प्यार करते हैं. यही वजह है कि ‘1987 रामायण’ का प्रसारण फ़िर से शुरू किया जा रहा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
रामायण के ‘जामवंत’ याद हैं! 36 साल बाद प्रेमानंद महाराज के दरबार में आये नज़र, अब ऐसे दिखते हैं
KBC में ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ से जुड़े 10 सवाल पूछे गए, क्या आप दे सकते हैं इनके जवाब 
जब अरुण गोविल को भगवान राम का क़िरदार निभाना पड़ा महंगा, बोले- ‘सम्मान मिला, काम नहीं’
दिवाली का मज़ा दोगुना कर देंगी रामायण पर आधारित ये 5 फ़िल्में, OTT पर हैं बिल्कुल फ्री
1987 में रामायण की कास्ट को बोल्ड फ़ोटोशूट के लिए ऑफ़र हुए थे ख़ूब पैसे, जानिए शो के अनसुने किस्से
जब TV के हनुमान ने असल ज़िन्दगी में भी बचाई थी लक्ष्मण की जान, नहीं सुना होगा ये रोचक क़िस्सा