इस बार Mother’s Day पर मां के साथ सुकून से देखो महिलाओं पर केंद्रित ये 30 फ़िल्म्स और वेब सीरीज़

Kratika Nigam

तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है…प्यारी-प्यारी है ओ मां…!

मां, ये वो शब्द है जिसमें सुकून, शक्ति, साहस, प्यार और चिंता सब समाई है. चोट लगती है न तो पहला शब्द होंठों पर ‘मां’ ही आता है. दुनिया के किसी भी कोने में रहो अगर मां ने इतना पूछ लिया न कि खाना खा लिया है तो लगता है पेट भर गया. मां को शायद हम अपनी कल्पना और बातों से बहुत ज़्यादा वर्णित कर देते हैं, लेकिन मां और बच्चे का जुड़ाव ऐसा ही होता है. 

digitaltveurope

न कहने पर भी वो निस्वार्थ लगी रहती है. अपने दर्द को नहीं देखती है, बच्चों के लिए दवाई बनाती रहती है. मां तो बहुत कुछ करती है, हम क्या करते हैं, उसके लिए? हमारे पास तो उसके लिए टाइम भी नहीं होता है कि दो पल बैठकर उससे बात ही कर लें. अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो ये कुछ फ़िल्में और वेब सीरीज़ हैं जो आप इस Mother’s Day पर अपनी मां के साथ बैठकर देख सकते हैं. 

मदर्स डे पर सोशल मीडिया वाला प्यार आपको ख़ुशी देता होगा, लेकिन आपका वो प्यार जताना मां को तकलीफ़ पहुंचाता है. इसलिए सोशल मीडिया वाले प्यार को बाय-बाय बोलिए और रोज़ 24 घंटे में 24 मिनट मां के साथ बिताइए. 

1. मैरी कॉम

socialgoat

बॉक्सर मैरी कॉम की ज़िंदगी पर आधारित ये फ़िल्म बहुत ही प्रेरणादायक है. इसमें दिखाया गया है मैरी कॉम एक मां होने के बाद कैसे गोल्ड मेडेलिस्ट बॉक्सर बनीं. फ़िल्म में मैरीकॉम की भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने निभाई है.

2. निल बटे सन्नाटा

jiocinema

मां-बेटी के पढ़ाई को लेकर संघर्ष की ख़ूबसूरत कहानी है. इसमें स्वरा भास्कर ने एक बाई की भूमिका निभाई है और वो अपनी बेटी को अपनी तरह बाई न बनाने के लिए पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है उसके न पढ़ने पर वो भी उसके स्कूल में दाखिला ले लेती है क्योंकि वो नहीं चाहती की एक बाई की बेटी बाई बने.

3. गर्ल इन द सिटी

newindianexpress

मिथिला पाल्कर ने इसमें एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई है जो देहरादून से अपने सपनों और लक्ष्य को पाने के लिए सपनों की नगरी मुंबई आती है. छोटे सपने बड़े शहर के सपनों से टकराते हैं, लेकिन वो हार नहीं मानती. ये कहानी उन सभी को हिमम्त देगी जो सपने देखते हैं.

4. द टेस्ट केस

awaaznation

टेस्ट केस, कैप्टन शिखा शर्मा (निमरत कौर) की कहानी है, जो भारतीय सेना की विशेष बल इकाई में नामांकित होने वाली पहली महिला हैं. ये सैनिकों के एक सर्व-पुरुष समूह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों संघर्षों से गुज़रती है.इसमें अक्षय ओबेरॉय, अतुल कुलकर्णी, राहुल देव, जूही चावला और अनूप सोनी मुख्य भूमिका में हैं.

5. पुष्पावली

cinemaexpress

पुष्पावली जो अलग-अलग शहरों में घूमते हुए अपना करियर बदलती रहती है. इस दौरान वो एक लड़के से मिलती है और उसकी ज़िंदगी का हिस्सा बनने की कोशिश करती है. पर उसकी यही कोशिश जल्द डर में बदल जाती है. सुमुखी सुरेश का अभिनय बहुत शानदार है. इसमें कहानी आसान और हल्के अंदाज़ में बहुत कुछ कह जाती है.

6. सुई-धागा

thenational

किसी की नौकरी करने का क्या दुख होता है वो इस फ़िल्म में दिखाया गया है. ये मौजी और उसकी पत्नी ममता की कहानी है. ममता अपने पति मौजी की शादी समारोह में बेइज़्ज़ती देखकर उसे अपना काम करने के लिए प्रोत्साहित करती है फिर दोनों एक सिलाई मशीन लेते हैं और सारी चुनौतियों को पार कर अपनी मंज़िल पाते हैं. इसमें वरुण धवन और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.

7. गुल्लक

tvfplay

इसमें उत्तरी भारत विशेषकर उत्तर प्रदेश और बिहार के निम्न मध्यवर्गीय परिवार की कहानी दिखाई गई है. इसमें मां का कैरेक्टर निम्नमध्यवर्गीय मांओं के जैसा ही है. जैसे, हमेशा चिंता में रहना, घर की सारी ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेना और हर किसी को कोसना. गुस्सा तो नाक पर रहता है, लेकिन अगले ही पल ठंडा भी हो जाता है. पापा का किरदार 90 के दशक का है, जो अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझते हैं. इसमें जमील ख़ान और सोनाली कुलकर्णी मुख्य भूमिका में हैं.

8. गिल्टी

indianexpress

कियारा आडवाणी अभिनीत इस फ़िल्म में दोस्तों की कहानी है. उन्हीं में से एक लड़के पर रेप का आरोप लगता है, जो कियारा का बॉयफ्रेंड होता है. अपने बॉयफ्रेंड को सज़ा दिलाकर कियारा उस लड़की को इंसाफ़ दिलाती है. इसके अलावा इसमें बड़े शहरों के लोग और छोटे शहरों के बीच के मतभेद को भी दिखाया है. 

9. दंगल

connectedtoindia

ये हरियाणा के पहलवान महावीर फोगाट और उनकी पहलवान बेटियों गीता और बबिता फोगाट की कहानी है. दोनों अपने बचपन को अपने पिता के सपने पर क़ुर्बान कर देती हैं और पहलवान बनकर दिखाती हैं. इसमें आमिर ख़ान, साक्षी तंवर, सान्या मल्होत्रा, ज़ायरा वसीम और फ़ातिमा सना शेख़ मुख्य भूमिका में हैं. 

10. मेंटलहुड

thequint

करिश्मा कपूर ने इस वेव सीरीज़ से अपना ऑनलाइन डेब्यू किया है. इसमें एक मां और उसके तीन शरारती बच्चों की कहानी है, जो मांओं को ख़ूब पसंद आएगी. 

11. She

koimoi

‘She’ एक क्राइम ड्रामा है. इसमें अदिति पोहनकर, विजय वर्मा और विश्वास किनी हैं. अदिति पोहनकर ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल की भूमिका निभाई है, जो अंडवर्ल्ड गैंग को बेनक़ाब करने में पूरी ताक़त लगा देती है और अपने अंदर की शक्ति को पहचानती है.

12. थप्पड़

ichowk

तापसी पन्नू की ये फ़िल्म समाज की सोच को करारा जवाब है, जो कहती है कि औरतों के साथ दुर्व्यवहार करना चलता है. इसमें तापसी ने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है, जो हाउसवाइफ़ है, लेकिन अपने पति के एक थप्पड़ जवाब क़ानून के ज़रिए देती है. इसका एक डायलॉग, ‘हां! सिर्फ़ एक थप्पड़ है, लेकिन वो नहीं मार सकता’, सीधे दिल पर लगता है.

13. सीक्रेट सुपरस्टार

cocktailzindagi

फ़िल्म की कहानी 14 साल की मुस्लिम लड़की इनसिया (ज़ायरा वसीम) और उसकी मां की कहानी है, इनसिया अपने सपनों सपनों को पूरा करने के लिए घर और समाज में जूझती नज़र आती है. इनसिया की मां उसके सपनों के लिए उसके पापा से लड़ती है. मां और बेटी का जो रिश्ता इस फ़िल्म में गढ़ा गया है. कुछ महिलाओं को वो अपने जैसा लगेगा.

14. द लंच बॉक्स

sbs

लंचबॉक्स में एक ऐसी लव स्टोरी दिखाई है, जो डिब्बेवालों की ग़लती से शुरू होती है. इसमें निमरत कौर और इरफ़ान ख़ान मुख्य भूमिका में हैं. बहत टाइम के बाद किसी फ़िल्म में चिट्ठियों वाला प्यार दिखाया गया है.

15. मॉम

dailytimes

फ़िल्म में श्रीदेवी मुख्य भूमिका में हैं. उन्होंने एक सौतेली मां का किरदार निभाया है, लेकिन वो अपनी सौतेली बेटी के लिए अपनी सारी ज़िम्मेदारी निभाती हैं. जब कुछ लड़के उसका बलात्कार कर देते हैं, तो वो अपनी बेटी के लिए उन सभी लड़कों को मार देती हैं. इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी भी हैं.

16. MOM (Mission Of Mars)

zee5

ये सीरीज़ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की चार महिला वैज्ञानिकों की कहानी है, जो अपनी प्रतिभा और समर्पण के माध्यम से भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के मंगलयान मिशन की यात्रा में अपना सहयोग करती हैं. इसमें साक्षी तंवर, मोना सिंह, निधि सिंह और पालोमी घोष मुख्य भूमिका में हैं.

17. मिशन मंगल

dnaindia

फ़िल्म की कहानी इसरो के मार्स प्रोजेक्ट पर आधारित है. इसमें अक्षय कुमार ने इसरो के जाने-माने साइंटिस्ट और मिशन डायरेक्टर राकेश धवन और इसरो की ही साइंटिस्ट और विद्या बालन ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे की भूमिका निभाई है. इनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, शरमन जोशी और अनंत अय्यर मुख्य भूमिका में थे.

18. टॉयलेट: एक प्रेम कथा

merisaheli

ये एक हास्य-व्यंग्य फिल्‍म है जो ग्रामीण इलाकों में स्‍वच्‍छता के महत्‍व जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालती है. ये भोपाल की अनीता की कहानी है. जिसे अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने बहुत शानदार तरीके से निभाया है. अनीता को इस साहस के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 5 लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया था.  

19. पैडमैन

deccanchronicle

ये फ़िल्म अरुणाचलम मुरुगनथम की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाने की मशीन का अविष्कार किया था. उनको इस अविष्कार के लिए पदम श्री से भी नवाज़ा गया था. इसमें मुख्य भूमिकाओं में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे थे. इनके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी विशेष भूमिका निभाएंगे. 

20. इंग्लिश-विंग्लिश

tiff

इंग्लिश विंग्लिश की कहानी शशि नाम की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छोटी उद्यमी है, जो स्नैक्स बनाती है. शशि अपने पति और बेटी से अंग्रेज़ी न बोल पाने के कारण अपमान झेलती है और उसे रोकने के लिए एक अंग्रेज़ी लर्निंग क्लास में दाखिला लेती है और इस प्रक्रिया में सफ़लता हासिल करती है. इस फ़िल्म में श्रीदेवी और आदिल ख़ान मुख्य भूमिका में हैं. 

21. मर्ज़ी

bizasialive

ये कहानी है डॉक्टर अनुराग सारस्वत और समीरा चौहान की. दोनों ही शिमला में रहते हैं. धीरे-धीरे एक दूसरे प्यार करने लगते हैं. अनुराग, समीरा के साथ कुछ ऐसा करता है, जो उसे सही नहीं लगता है. वो इसके लिए आवाज़ उठाती है क्योंकि उसमें उसकी मर्ज़ी नहीं होती है. इस वेब सीरीज़ में एक औरत की मर्ज़ी पर ही ध्यान केंद्रित किया गया है. इसमें राजीव खंडेलवाल और अहाना कुमरा मुख्य किरदार में हैं.

22. लाखों में एक

indiatoday

इस सीरीज़ में चिकित्सा जगत में हो रहे घोटाले और गैर-ज़िम्मेदाराना हरक़तों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इसमें श्वेता त्रिपाठी ने डॉक्टर श्रेया पठारे का किरदार निभाया है, जो एक उग्र और निडर जूनियर डॉक्टर हैं और अपने साहस और संकल्प के साथ एक भ्रष्ट प्रणाली के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ती हैं. 

23. फ़्रोज़न 2

gonewsindia

अपने राज्य को ग़लत लोगों से बचाने के लिए एक महारानी चट्टान की तरह खड़ी होती है और मायावी दुनिया में जाकर कुछ अद्भुत शक्तियों के ज़रिए सब ठीक करने की कोशिश करती है. 

24. Code M

youandi

सच्ची घटना पर आधारित ये वेब सीरीज़ आर्मी में लगे फ़र्ज़ी एनकाउंटर की कहानी है. इस केस को मिलिट्री लॉयर मोनिका मेहरा क्रैक करने की कोशिश करती हैं. जेनिफ़र इस सीरीज़ में मेजर मोनिका मेहरा का किरदार निभाती नज़र आएंगी.

25. सोनी

binged

इसकी कहानी दिल्ली के उन युवा महिला पुलिसकर्मी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसक अपराधों के बढ़ते संकट को रोकने के लिए काम कर रही है, लेकिन की बड़ी-बड़ी चुनौतियों से जूझती है.

26. घर की मुर्गी

indianexpress

ये फ़िल्म एक महिला के बारे में बताती है कि वो घर की मुर्गी नहीं है. साक्षी तंवर ने इसमें एक महिला की भूमिका निभाई है, जो घर की ज़िम्मेदारियों के साथ-साथ अपने पार्लर को भी बख़ूबी चलाती है.

27. देवी

feminisminindia

13 मिनट की ये शॉर्ट फ़िल्म 9 महिलाओं की कहानी है, जो अलग-अलग परिस्थितियों के निकलकर एक ऐसी जगह आ पहुंचती हैं, जहां कोई उनका अपना नहीं है. काजोल के अलावा इस फिल्म में नेहा धूपिया, श्रुति हसन, शिवानी रघुवंशी, नीना कुलकर्णी, संध्या म्हात्रे, रमा जोशी, मुक्ता बार्वे, रश्विवनी दयामा ने दमदार रोल प्ले किया है. 

28. बधाई हो!

deccanherald

जिस उम्र में लोग रिटायर हो जाते हैं उस उम्र में ये मां-बाप तीसरी बार मां-बाप बनते हैं. इसमें बेटे के साथ-साथ एक सास को बहू की ढाल बनते देखा जा सकता है. इसमें नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सीकरी, आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और शिबा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं. 

29. नीरजा

dnaindia

ब्रेव डॉटर ऑफ़ इंडिया नीरजा भनोट ने अपनी जान देकर 360 लोगों की बचाई थी. देश की इसी बहादुर बेटी नीरजा की कहानी पर आधारित है नीरजा. इसमें सोनम कपूर मुख्य भूमिका में हैं. 

30. पीकू

telegraphindia

एक ऐसी बेटी की कहानी जो अपने पिता की बीमारी, घर और ऑफ़िस सबको संभालती है और उनकी कब्ज़ के क़िस्से ऑफ़िस के फ़ोन पर सुनकर दौड़ी आती है. इसमें आमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिवंगत अभिनेता इरफ़ान ख़ान और मौसमी चैटर्जी मुख्य भूमिका में थीं. 

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”