हमारे समाज में महिलाओं को हमेशा ही कमतर आंका गया है. मगर इस सोच को बदलने में फ़िल्मों ने काफ़ी मदद की है. कहानियों के ज़रिये पर्दे पर महिलाओं की ऐसी छवि उतारी गई है, जिनमें समाज की सोच को चैलेंज करनी की हिम्मत है. इन फ़िल्मों में ‘मदर इंडिया’, ‘लज्जा’, ‘दामिनी’ और ‘पिंक’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. इन सभी फ़िल्मों में समाज के गंभीर मुद्दों पर बात की गई थी. ऐसी ही कुछ कहानियां आने वाले साल में भी आपको देखने को मिलेंगी. ये उन महिलाओं की कहानी है, जो अपनी ज़िंदगी की हीरो हैं.
इनकी फ़िल्मों में आपको अपने फे़वरेट स्टार्स दिखेंगे. तो जानते हैं कौन सी हैं वो फ़िल्में:
1. आलिया भट्ट, गंगूबाई काठियावाड़ी
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फ़िल्म, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नज़र आएंगी आलिया भट्ट. ये फ़िल्म कमाठीपुरा की मैडम कही जाने वाली गंगूबाई कोठेवाली की ज़िंदगी पर आधारित है. इसे हुसैन ज़ैदी की क़िताब ‘Mafia Queens of Mumbai’ से लिया गया है.इस फ़िल्म में आलिया के साथ अजय देवगन नज़र आ सकते हैं. फ़िल्म 11 सितंबर, 2020 को रिलीज़ होगी.
2. दीपिका पादुकोण, छपाक
मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका में नज़र आएंगी. ये फ़िल्म लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िंदगी पर आधारित होगी. इसमें दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी नज़र आएंगे. फ़िल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी.
3. कंगना रनौत, थलाइवी, पंगा और धाकड़
2020 में कंगना रनौत ट्रिपल धमाका करने वाली हैं. उनकी एक नहीं, तीन-तीन फ़िल्में रिलीज़ होंगी. इसमें पहली अश्विनी अय्यर तिवारी की ‘पंगा’ है, जिसमें वो एक कबड्डी खिलाड़ी का किरदार निभाएंगी. ये फ़िल्म 24 जनवरी को रिलीज़ होगी. दूसरी तमिलनाडू की दिवंगत मुख्यमंत्री, जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ है, जो 26 जून को कई भाषाओं में रिलीज़ होगी. तीसरी ‘धाकड़’ है, जो अक्टूबर 2020 तक रिलीज़ होने की संभावना है.
4. जाह्नवी कपूर, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस की फ़िल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में जाह्नवी कपूर नज़र आएंगी. ये फ़िल्म भारत की पहली महिला IAF पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है. इसे शरण शर्मा ने निर्देशित किया है. फ़िल्म 13 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी. फ़िल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी मुख़्य भूमिका में नज़र आएंगे.
5. विद्या बालन, शकुंतला देवी
अनु मेनन निर्देशित फ़िल्म ‘शकुंतला देवी’ में विद्या बालन Human Computer कही जाने वाली, शकुंतला देवी का किरादर निभाती नज़र आएंगी. ये फ़िल्म मई 2020 में रिलीज़ होगी.
6. तापसी पन्नू, थप्पड़
अनुभव सिन्हा निर्देशित ‘थप्पड़’ में तापसी पन्नू नज़र आएंगी. ये फ़िल्म भी महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर आधारित होगी. ये फ़िल्म 6 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.