ये 6 फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर भले नहीं चली, मगर डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर इन्हें करोड़ों लोग देख रहे हैं

Kratika Nigam

जबसे लॉकडाउन हुआ है, तबसे लोगों का एक ही सहारा है इंटरनेट. सारा दिन उसी पर लगे रहकर कभी फ़िल्में देखना तो कभी उससे नई-नई रेसिपी सीखकर लोगों को अच्छा-अच्छा खाना खिलाना. बस आजकल तो यही काम रह गया है. अगर इंटरनेट पर सब कुछ सर्च कर चुके हैं और कुछ नया ढूंढ रहे हैं तो ये रही 6 फ़िल्में. इन्हें भले ही बॉक्स ऑफ़िस पर न सराहा गया हो, लेकिन डिजिटल मीडिया पर ख़ूब सराहा जा रहा है.

ये हैं वो 6 फ़िल्में जो लॉकडाउन में टाइमपास करने में आपकी मदद करेंगी.

1. क़रीब क़रीब सिंगल, Netflix

ibc24

बॉलीवुड की अन्य रोमांटिक फ़िल्मों से हटकर है ये फ़िल्म. इसमें दो लोगों के बीच के प्यार को बहुत ही सिंपल तरीके से दर्शाया गया है. फ़िल्म में मुख्य भूमिका में दिग्गज अभिनेता इरफ़ान ख़ान थे, इनके साथ मलायली अभिनेत्री पार्वती थिरूवोथु थीं.

2. मुक्ति भवन, Disney + Hotstar

bizasialive

माता-पिता और बच्चों के बीच की प्यार भरी कहानी है मुक्ति भवन. इसमें आदिल हुसैन, गीतांजली कुलकर्णी और ललित बहल ने मुख्य भूमिका निभाई है.

3. अंग्रेज़ी मीडियम, Disney + Hotstar

prabhasakshi

COVID-19 महामारी के चलते इस फ़िल्म को रिलीज़ होने के बाद अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. मगर सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोगों ने इसे ख़ूब सराहा. इसमें एक मिडिल क्लास परिवार के पापा और बेटी की कहानी दिखाई गई है, जो आपके परिवार से मिलती-जुलती ही लगेगी. 

4. तुम्बाड, Amazon Prime Video

deccanherald

तुम्बाड, 75वें वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के क्रिटिक्स सेक्शन में प्रीमियर के लिए गई पहली फ़िल्म थी. ये एक पौराणिक हॉरर कहानी पर आधारित है. 

5. हर क़िस्से के हिस्से कामयाब

rediff

संजय मिश्रा अभिनीत फ़िल्म कामयाब, उन अभिनेताओं के जीवन को दर्शाती है, जो लीड एक्टर के पीछे छुप जाते हैं. इन्हें सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर करने का तो मौका मिलता है, लेकिन कभी लाइमलाइट नहीं मिलती है.

6. 1971, यूट्यूब

indiatvnews

मनोज बाजपेयी स्टारर 1971 की लड़ाई के पाकिस्तान में कैद भारतीय सिपाहियों की कहानी पर आधारित ‘1971’ को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर ख़ूब सराहा गया. इसे यूट्यूब पर अपलोड करने के दो हफ़्ते के बाद 1.5 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. इसके अलावा इसकी जमकर तारीफ़ भी हो रही है, लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर ये असफ़ल रही थी. 

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”