अगर ये 7 स्टार्स अपनी नई सोच के साथ राजनीति में एंट्री ले लें तो कैसा होगा राजनीति का चेहरा?

Akanksha Tiwari

राजनीति में बॉलीवुड है तो बॉलीवुड में राजनीति है. इन दोनों का सदियों से गहरा नाता है और आगे भी बना रहेगा. बॉलीवुड के कई सेलेब्स देश के गंभीर मुद्दों पर बात भी करते हैं. इधर-उधर की बातें करने के बजाये वो सीधा और करारा जवाब देना जानते हैं. कभी-कभी उन्हें देख कर लगता है कि इतनी सही सोच रखने वाले बंदे को राजनीति से दूर नहीं रहना चाहिये. 

इसी बात पर एक बात बताओ अगर ये बॉलीवुड सेलेब्स राजनीति में आएं, तो कैसा रहेगा. 

1. तापसी पन्नू 

तापसी पन्नू बॉलीवुड की समझदार और क़ाबिल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. देश में चल रहे ताज़ा हालातों को देखते हुए तापसी गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. तापसी अपने ट्वीट के ज़रिये सही और ग़लत का अंतर बख़ूबी बयां करती है. कई बार उन पर तंज भी कसे जाते हैं, लेकिन फिर भी वो सादगी से चीज़ों को हैंडल कर लेती हैं. 

2. ट्विंकल खन्ना 

ट्विंकल खन्ना उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो विवादों से दूर रहती हैं. पर हां बेबाकी से सही और ग़लत बताना नहीं भूलती. वो अकसर ही विवादित मुद्दों पर सुलझी हुई राय रखती हुई नज़र आती हैं. 

3. कंगना रनौत 

कंगना रनौत और महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर लोग दो हिस्सों में बंटे दिखाई दे रहे हैं. जिस तरह से कंगना के लिये लोगों का प्यार सैलाब बन कर उमड़ा है, उसे देख कर लगता है कि उनमें एक लीडर बनने की सारी क़ाबिलियत है. 

4. अनुपम खेर 

अनुपम खेर बीजेपी सपोर्टर हैं और अकसर ही कश्मीरी पंडितों के फ़ेवर में बात करते हैं. अनुपम खेर के इंस्टाग्राम वीडियो देख कर लगता है कि वो राजनीति से दूर क्यों हैं. 

5. रवीना टंडन 

रवीना टंडन एजुकेशन सेक्टर में काफ़ी काम रही हैं. इसके अलावा वो मेंटल हेल्थ, पत्रकारिता, राजनीति, फ़िल्म और ड्रग्स जैसे गंभीर मुद्दों पर भी बोलती हैं. ताज़ा मामलों को लेकर रवीना टंडन की सोच काफ़ी क्लियर रहती है. 

6. अनुराग कश्यप 

अनुराग कश्यप के चाहने वाले हैं, तो उनसे चिढ़ने वाले भी. ख़ैर, जो भी है. अगर वो राजनीति में आते हैं, तो ज़रूर कुछ नया होगा. 

7. सैफ़ अली ख़ान 

चौकिये मत देश की राजनीति को एक बौद्धिक राजनेता की ज़रूरत है और सैफ़ अली ख़ान उस पोस्ट के लिये एकदम परफ़ेक्ट हैं. 

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”