बॉलीवुड फ़िल्मों का हीरो सर्वशक्तिमान होता है, इन 8 फ़नी एक्शन सीन्स को देख कर आप भी यही कहेंगे

Kratika Nigam

हिंदी फ़िल्मों में हीरो सर्वशक्तिमान होता है, वो अकेले 10 लोगों से लड़ सकता है, उसे साइकिल के पीछे छुपने पर भी गोली नहीं लगती, यहां तक कि बम भी उसके ऊपर फट जाए तो भी वो नहीं मरता. स्क्रिप्ट देखकर लगता है किसी यमराज ने लिखी हो. इतना बलशाली, बाहुबली, हिम्मती और जाबांज़ होने के बाद भी वो ऐसी ग़लतियां करता है जिन्हें देखकर एक्शन सीन में भी हंसी आने लगती है.

news18

क्या आपने कभी वो ग़लितयां ग़ौर की हैं, नहीं की हैं तो हम आपको बता देते हैं आप भी थोड़ा मुस्कुरा लीजिएगा.

1. एक्शन सीन के दौरान कितने भी गोलियां लग जाएं, चाकू पेट में मारे जाएं यहां तक तोप के आगे ही क्यों आ जाएं फिर भी इन्हें डॉक्टर्स की ज़रूरत नहीं होती. 

upperstall

2. दिमाग़ के सारे घोड़े काम करना बंद कर देते हैं, जब हीरो बंद दरवाज़े को पिस्तौल की गोली से तोड़ने की कोशिश करता है, जबकि सस्ते से सस्ता लॉक भी गोली से नहीं तोड़ा जा सकता. 

wallpaperflare

3. मुंह में छोटी सी चीज़ भी रख लो तो पता चल जाता है, लेकिन हमारा हीरो तो पूरी की हथकड़ी की चाबी को छुपा लेता है और किसी को पता भी नहीं चलता. 

harrysarmysurplus

4. सुपरबाइक को बिना हेलमेट के चलाते हैं. यहां तक कि उसे आग के बीच से निकालते हैं लेकिन इनके चेहरे पर कुछ नहीं होता. 

itsboxoffice

5. हमारा ताला तो चाबी से भी थोड़ी देर से खुलता है, ये हीरोइन की हेयरपिन से बड़े से बड़े दरवाज़े और कार का लॉक भी खोल देते हैं. 

pinterest

6. विलेन तो एक गोली पड़ते ही मर जाता है, लेकिन इन्हें पूरी पिस्तौल खाली कर देने पर भी कुछ नहीं होता जबतक ये अपनी कोई अजीब सी लाइन नहीं बोल लेते. 

deccanchronicle

7. हथियार होते हुए भी उसे फेंक कर हाथ से लड़ते हैं और अपने साथ-साथ पब्लिक का भी समय ख़राब करते हैं. 

gfycat

8. एक्शन सीन में अगर आग लग गई हो या बम फट गया हो तो छोटी से छोटी और बड़ी और बड़ी चीज़ नेस्तनाबूत हो जाएगी, लेकिन हीरो का वो बम और आग दोनों कुछ नहीं बिगाड़ सकती, वो उससे भी निकल आएगा.

abplive

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”