80s-90s Nostalgia: आज हमारे पास घर है, गाड़ी है और महंगे-महंगे फ़ोन भी हैं. अगर कुछ नहीं है, तो बस 80-90 के दशक जैसे सीरियल. वो सीरियल जिन्हें देख कर हम बड़े हुए और वो हमारी यादों का हिस्सा बन गये. वैसे तो Netflix के ज़माने में हमारे पास देखने को बहुत कुछ है. पर फिर भी न जाने क्यों हमें बचपन वाले सीरियल बहुत याद आते हैं.
ऐसा लगता है कि इन धारावाहिकों ने सिर्फ़ हमें एंटरटेन नहीं किया, बल्कि हमारे साथ गहरा रिश्ता भी बना लिया. इसलिये बैठे-बिठाये इनकी याद आने लगती है. बचपन की इन्हीं यादों को ताज़ा करने के लिए हम इन धारावाहिकों की तस्वीर निकाल लाये हैं. चलिये सब साथ मिल कर बीति यादों को ताज़ा करते हैं.
1. शायद ही कोई दिन जाता हो, जब हमने ‘इतिहास’ का एपिसोड मिस किया हो
2. ‘स्वाभिमान’ देख कर हम अपना स्वाभिमान बचाना सीखे हैं
3. ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ ने हमें ख़ूब हंसाया है
4. ‘तहकीक़ात’ का हर एपिसोड दिलचस्प होता था
5. परिवार के साथ बैठ कर ‘श्रीकृष्णा’ देखना कितना सही लगता था
6. ‘सांस’ देख कर राहत की सांस आती थी
7. ख़ूबसूरत शो ‘बनेगी अपनी बात’
8. ‘स्टार बेस्टसेलर्स’ देख कर एहसास नहीं हुआ था कि एक दिन इरफ़ान ख़ान बड़े पर्दे की शान बन जायेंगे
9. ‘अमानत’ ने भी सबको ख़ूब रुलाया है
10. 90 के दशक के लोगों के लिये ‘तारा’ आज भी आंखों का तारा बनी हुई है
11. ‘कोरा काग़ज़’, वो शो जिसे हर कोई देखना चाहेगा
12. ‘हीना’
13. ‘स्कूल डेज़’ ने हमारे ‘स्कूल डेज़’ को यादगार बनाया है
14. प्यारा शो ‘बुनियाद’
15. ‘नुक्कड़’
16. ‘करमचंद’ कौन-कौन देखता था?
17. ‘ये जो है ज़िंदगी’
18. ‘कोशिश एक आशा’
19. ‘Sa Re Ga Ma Pa’, इस मंच ने कई टैलेंटेड सिंगर दिये हैं
20. ‘इम्तिहान’
21. ‘सर्कस’
22. यादगार शो ‘सुरुभि’
23. फ़ौज़ी सीरियल देख कर किंग ख़ान से मोहब्बत हो गई थी
24. मालगुड़ी डेज़
25. ‘चित्रहार’ पर आने वाले गानों का इंतज़ार रहता था
26. ‘शक्तिमान’ के लिये तो घर पर डांट तक खाई है
27. ‘महाभारत’… म्यूज़िक याद आया
28. ‘चंद्रकांता’
सच बोलना तस्वीरें देख कर बीते दिन याद आ गये न?