टीवी से आपके दिलों में जगह बनाने वाले ये 7 स्टार्स पहले एयरलाइंस में काम करते थे

Akanksha Tiwari

अब टेलीविज़न के अभिनेता टीवी तक सीमित नहीं रह गये हैं. टीवी पर काम करने वाले स्टार्स अब बॉलीवुड और OTT प्लेटफ़ॉर्म पर भी अपना जलवा बिखेर हैं. कई टीवी स्टार्स म्यूज़िक वीडियोज़ की ओर भी रुख़ कर रहे हैं. टेलीविज़न स्टार्स को यूं आगे बढ़ते देखना सच में अच्छा लगता है, क्योंकि टीवी के बहुत से स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने टीवी पर नाम कमाने के लिये अपना करियर दांव पर लगा दिया था. 

बहुत कम लोग जानते हैं कि टीवी स्टार्स बनने बनने से पहले कुछ अभिनेता और अभिनेत्री फ़्लाइट अटेंडेंट रह चुके हैं. आइये जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.

ये भी पढ़ें: Then Vs Now: 11 फ़ोटोज़ में देखिये कुछ सालों में क्या से क्या हो गई हैं टीवी की चहेती बहुएं 

1. दीपिका कक्कड़ 

दीपिका कक्कड़ टीवी की दुनिया की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जो कि अब Youtube Vlogger भी हैं. टीवी में आने से पहले दीपिका कक्कड़ एक एयरहोस्टेस थीं. 

2. धीरज धूपर 

‘कुंडली भाग्य’ धीरज कपूर टीवी के लोकप्रिय स्टार्स में से हैं. एक्टिंग में एंट्री से पहले धीरज भी एयरलाइन्स के लिये काम करते थे.  

raikfcquaxqncofqfm

3. विजयेंद्र कुमेरिया  

विजयेंद्र कुमेरिया ने ‘नागिन 4’ में देव का किरदार निभाया था. इस रोल से उन्होंने घर-घर अपनी पहचान बनाई. जेट एयरवेज में फ़्लाइट अटेंडेंट रहते हुए उन्हें एक्टिंग का कीड़ा काटा और वो इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन गये. 

timesnowhindi

4. सुदीप साहिर 

सुदीप साहिर अपनी क्यूनेस और स्टाइल के लिये लड़कियों के बीच बहुत पॉपुलर हैं. एक्टर बनने से पहले सुदीप भी एक फ़्लाइट अंटेंडेंट थे. 

assettype

5. आमिर अली 

आमिल अली टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम है. एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले आमिर भी सहारा एयरलाइन्स के साथ जुड़े हुए थे.  

filmymantra

6. गुंजन वालिया 

एक्टिंग में आने से पहले गुंजन वालिया भी एयरलाइन्स के लिये काम करती थीं. 

celebcenter

7. आकांक्षा पुरी 

क़यास लगाये जा रहे हैं कि आकांक्षा पुरी इस बार बिग बॉस हाउस में नज़र आ सकती हैं. आकांक्षा पुरी भी किंगफ़िशर एयरलाइंस के लिये काम करती थीं. 

thewikifeed

एक्टिंग का कीड़ा बड़ी बुरी चीज़ है भाई. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”