नवाजु़द्दीन भी लगाते थे गोरेपन की क्रीम. अपने रंग को लेकर ख़ुद से थी लड़ाई, इंटरव्यू में किया शेयर

Akanksha Tiwari

नेटफ़िलिक्स पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फ़िल्म ‘रात अकेली है’ रिलीज़ हो चुकी है. हमेशा की तरह इस बार भी अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने किरदार से फ़ैंस को इम्प्रेस करने में कामयाब रहे. नवाज़ुद्दीन ने फ़िल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है, जिसकी स्किन का रंग डार्क है. इसी कारण उसके अंदर आत्मविश्वास की कमी है. 

फ़िल्म प्रमोशन के दौरान नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ख़ुलासा किया कि बचपन और टीनएज तक वो भी फ़ेयरनेस क्रीम लगाते थे. पर जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वो अपने लुक को लेकर कुछ नहीं कर सकते, तो उन्होंने अपनी कला पर काम करना शुरू किया. नवाज़ुद्दीन ने ये भी कहा कि उन्हें इस चीज़ से बाहर निकलने में काफ़ी समय लगा. पर अंत में उन्हें अपने फ़ैसले पर ख़ुशी हुई. 

नवाज़ुद्दीन ने कहा, ‘मैं भी फ़ेयरनेस क्रीम लगा कर बड़ा हुआ हूं. चमत्कारी परिणामों की उम्मीद करता था. पर असल में एक बार मुझे एहसास हुआ कि जो क्रीम मैं यूज़ कर रहा हूं, वो Fair & Lovely नहीं, बल्कि कुछ फ़र्ज़ी था, जिसे Fare & Lovely कहा जाता था. मैंने गोरा बनने में बहुत समय बर्बाद किया.’ 

आगे उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में भी गोरे रंग को लेकर काफ़ी महत्व दिया जाता. कई बार उन्हें हीन भावना का शिकार होना पड़ा, पर बाद में उन्हें एहसास हुआ कि इंसान को अपने टैलेंट पर ध्यान देना चाहिये न कि रंग पर. 

बात सही है कि टैलेंट सुंदरता या रंग देख कर नहीं प्रतिभा से आता है. 

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”