‘अनुपमा’ फ़ेम ​नीतेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके ये 6 रोल्स हमें हमेशा याद रहेंगे

Maahi

Actor Nitesh Pandey Best Roles: टेलीविज़न के मशहूर शो ‘अनुपमा’ फ़ेम ​नीतेश पांडे (Nitesh Pandey) का 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है. नीतेश की बॉडी नासिक के इगतपुरी के एक होटल में मिली है. बताया जा रहा है कि वो इगतपुरी के ड्यू ड्राप होटल में ठहरे थे. वो अक्सर कहानी लिखने के लिए इगतपुरी आया करते थे. प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. देर रात उनकी मौत की ख़बर मिलने के बाद पुलिस होटल पहुंची थी. चलिए ​नीतेश पांडे के बेस्ट फ़िल्मी रोल्स के बारे में भी जान लेते हैं.

ये भी पढ़िए: बजरंगी भाईजान की ‘मुन्नी’ अब हो गई हैं बड़ी, 8 साल बाद इस फ़िल्म से करने जा रही हैं वापसी

नितेश पांडे की मौत टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है. वो पिछले 25 सालों से इंडियन टेलीविजन के पॉपुलर फ़ेस थे. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में वो धीरज कपूर का रोल प्ले करते थे. इस शो में उन्होंने अनुज का दोस्त बनकर एंट्री ली थी. सीरियल में अभी भी उनका ट्रैक चल रहा था. लेकिन किसे पता था ये उनका आख़िरी शो होगा. अनुपमा शो की टीम नितेश के निधन की ख़बर से हैरान हैं.

filmibeat

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले नितेश पांडे ने एक्ट्रेस एक्ट्रेस अश्विनी कलेसकर से साल 1998 में शादी की थी, लेकिन साल 2002 में ये दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद साल 2003 में उन्होंने अर्पिता पांडे से शादी की थी. टीवी शो के सेट पर ही दोनों की मुलाक़ात हुई थी. नीतेश Dream Castle Productions नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस चलाते थे. इसमें वो रेडियो शोज़ बनाते थे. इसी सिलसिले में वो एकांत में कहानी लिखने के लिए नासिक के इगतपुरी स्थित ‘ड्यू ड्राप होटल’ में ठहरे हुए थे.

bhaskar

1990 के दशक में की थी शुरुआत

नीतेश पांडे का जन्म 17 जनवरी 1973 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ था. नीतेश ने साल 1995 में ‘तेजस’ शो से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसी दौरान साल 1995 में उन्होंने ‘बाज़ी’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद वो ‘ओम शांति ओम’, ‘बधाई दो’, ‘रंगून’, ‘हंटर’, ‘दबंग 2’, ‘मेरे यार की शादी है’, ‘मदारी’ जैसी फ़िल्मों में दिखे. टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने ‘साया’, ‘मंज़िलें अपनी अपनी’, ‘अस्तित्व…एक प्रेम कहानी’, ‘हम लड़कियां’, ‘इंडियावाली मां’, ‘एक रिश्ता समझदारी का’ और ‘अनुपमा’ में अपनी उम्दा अदाकारी से फ़ैंस का दिल जीता था.

Republicworld

चलिए अब ​नीतेश पांडे के 6 बेस्ट फ़िल्मी रोल्स की बात भी कर लेते हैं

1- Om Shanti Om

शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘ओम शांति ओम’ बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फ़िल्म में नीतेश पांडे ने ओम कपूर (शाहरुख़ ख़ान) के असिस्टेंट का रोल निभाया था, जो काफ़ी पॉपुलर भी हुआ.

timesofindia

2- Khosla Ka Ghosla

अनुपम खेर, बोमन ईरानी और रणवीर शौरी स्टारर ‘खोसला का घोसला’ एक बेहतरीन फ़िल्म थी. ये बॉक्स ऑफ़िस पर हिट भी रही थी. इस फ़िल्म में नीतेश पांडे ने सेठी (नवीन निश्चल) के सेक्रेटरी मनी का किरदार निभाया था.

imdb

3- Shaadi Ke Side Effects

इस फ़िल्म में फ़रहान अख़्तर और विद्या बालन लीड रोल में नज़र आये थे. फ़िल्म पति पत्नी के रिश्तों पर आधारित थी. इस फ़िल्म में रितेश पांडे का किरदार छोटा, लेकिन यादगार था. फ़िल्म में उन्होंने कन्फ़्यूज़िंग होटल मैनेजर का किरदार निभाया था.

timesofindia

4- Hunterrr

गुलशन देवैया और राधिका आप्टे स्टारर फ़िल्म ‘हंटर’ भी दर्शकों को काफ़ी पसंद आई थी. इस फ़िल्म में नितेश पांडे ने लीड एक्ट्रेस ज्योत्सना सुर्वे (साई ताम्हणकर) के पति दीपक सुर्वे का किरदार निभाया था.

facebook

5- Madaari

इरफ़ान ख़ान की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक ‘मदारी’ अपनी दिलचस्प कहानी की वजह से सुर्ख़ियों में रही थी. इस फ़िल्म में नितेश पांडे ने संजय जगताप नाम का अहम किरदार निभाया था.

facebook

6- Badhaai Do

राजकुमार राव और भूमी पेडनेकर स्टारर ये फ़िल्म आयुष्मान खुराना की ‘बधाई हो’ फ़िल्म का स्प्रिचुअल सीक्वल थी. इस फ़िल्म में उन्होंने सुमन (भूमी पेडनेकर) के पिता प्रेम सिंह का किरदार निभाया था. ये उनकी आख़िरी बॉलीवुड फ़िल्म साबित हुई.

iwmbuzz

ये भी पढ़िए: जानिये कौन था सायनाइड मोहन, जिसकी ज़िंदगी पर बनी है ‘दहाड़’ वेब सीरीज़

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल