पहचाना क्या? माधुरी की कॉपी कहलाईं… दूसरे देश की होकर भी बनी बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस

Nikita Panwar

Actress Who Got The Tag Of Unlucky In Bollywood Industry: इस धुंधली सी तस्वीर में आप एक बच्ची को देख सकते हैं. जो आज बॉलीवुड की सबसे हिट एक्ट्रेस में से एक है. एक समय था जब इस एक्ट्रेस को निर्देशकों ने वाहियात तक कहा. जैसे-जैसे ये एक्ट्रेस बड़ी हुई, तो लोगों ने उन्हें माधुरी दीक्षित की कॉपी कहना शुरू दिया. जिसकी वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया. लेकिन जज़्बा न हारते हुए, वो अपने पैरों खड़ी हुई और हिंदी सिनेमा को सुपरहिट फ़िल्में दी. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको कौन हैं वो एक्ट्रेस-

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? कभी घर से निकालना चाहती थी मां, आज ये बच्चा है बॉलीवुड का टॉप का एक्टर-डायरेक्टर

आइए बताते हैं उस एक्ट्रेस का नाम जिसे कहा गया था अनलकी (Actress Who Got The Tag Of Unlucky In Bollywood Industry)-

दूसरी देश की होकर भी इस बच्ची ने हिंदी सिनेमा पर जादू चला दिया. उनपर एक सुपरहिट फ़िल्म करके एक के बाद एक फ़्लॉप फ़िल्में देने का टैग लग गया था. कभी काम मांगने निर्देशकों के पास जाती थी, तो उन्हें स्टूपिड कहकर बाहर निकाल दिया जाता था. इंडस्ट्री के डार्क साइड को देखने के बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और उस दौर में जो गाना पॉपुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के लिए लिखा गया था, उसमें उम्दा एक्टिंग करके अपनी पहचान बनाई. क्या आपने इस बच्ची को पहचाना?

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? पहले था नक्सली, फिर किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि बन गया बॉलीवुड का सुपरस्टार

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि मनीषा कोइराला है. काठमांडू (नेपाल) से अपनी क़िस्मत आज़माने भारत आई मनीषा को बहुत कुछ झेलना पड़ा था. लेकिन क्या आपको ‘1942: A Love Story’ फ़िल्म याद है? उस फ़िल्म का फ़ेमस गाना ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” लोगों की ज़ुबान पर आज भी है.

बता दें कि इस फ़िल्म के लिए मनीषा ऑडिशन देने पहुंची थीं. लेकिन निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें ‘Stupid’ कहकर वापस लौटा दिया. निर्देशक ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ गाना माधुरी दीक्षित के लिए चुके थे. लेकिन किसी कारण वश माधुरी दीक्षित वो फ़िल्म कर नहीं पाई और विधु ने मनीषा को वापस बुलाया और उन्हें इस फ़िल्म के लिए कास्ट कर लिया.

मनीषा को इंडस्ट्री को सब माधुरी दीक्षित की हमशक़्ल कहने लगे. क्योंकि उनके लुक्स थोड़े-थोड़े माधुरी की तरह लगते थे. मनीषा की डेब्यू फ़िल्म 1991 ‘सौदागर’ थी. जो ब्लॉकबस्टर रही. लेकिन उसके बाद उनकी फ़िल्में पर्दे पर चली नहीं और उन्हें अनलकी का टैग मिल गया. लेकिन मनीषा हार मानने वालों में से नहीं थीं. उन्होंने 1994 फिल्म ‘1942: A Love Story’ में काम किया. जिसके बाद मणि रत्नम की फ़िल्म ‘बॉम्बे’, ‘मन’, ‘लज्जा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में की.

इतना कुछ झेलने के बाद भी मनीषा ने अपनी जगह इंडस्ट्री में बना ही ली थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल