जानिए फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए प्रभास समेत पूरी स्टारकास्ट को कितनी फ़ीस मिली है 

Vidushi

Adipurush Star Cast Fees : प्रभास, सैफ़ अली ख़ान और कृति सैनन स्टारर फ़िल्म ‘आदिपुरुष‘ का हाल ही में टीज़र रिलीज़ हुआ है. इस टीज़र ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. ये मूवी हिंदू धर्म की पौराणिक कथा ‘रामायण‘ पर आधारित है. इसमें रावण का क़िरदार सैफ़ अली ख़ान ने निभाया है, वहीं श्री राम के क़िरदार में प्रभास नज़र आ रहे हैं. हालांकि, टीज़र रिलीज़ होने के बाद ऑडियंस की इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. 

500 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है. इसके साथ ही इसकी स्टारकास्ट को भी मोटी रक़म मिली है. आइए आज आपको ‘आदिपुरुष’ की स्टारकास्ट की फ़ीस के बारे में बता देते हैं.

imdb

ये भी पढ़ें: वो साउथ इंडियन एक्टर्स, जो बिना कोई फ़ीस चार्ज किए भी कर चुके हैं फ़िल्मों में काम 

1. प्रभास

जैसा कि रामायण में भगवान श्रीराम बाकी सभी पात्रों पर भारी पड़ गए थे, वैसे ही साउथ सुपरस्टार प्रभास जोकि मूवी में श्रीराम का क़िरदार निभा रहे हैं, उन्होंने अपनी फ़ीस के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास को इस मूवी के लिए 120 करोड़ रुपए की मोटी फ़ीस मिली है. 

indiatoday

2. सैफ़ अली ख़ान

सैफ़ अली ख़ान हाल ही में फ़िल्म ‘विक्रम वेधा‘ में नज़र आए थे और पुलिस अफ़सर के क़िरदार में सबको ख़ुश कर दिया था. इस बार उनका रोल थोड़ा अलग होगा. वो इस फ़िल्म में ‘रावण‘ का क़िरदार निभा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपए लिए हैं. 

indianexpress

3. कृति सैनन

इस मूवी में कृति सैनन साउथ स्टार प्रभास के अपोज़िट नज़र आएंगी. उन्होंने श्री राम की पत्नी मां सीता का क़िरदार निभाया है. वो इस मूवी के लिए फ़िल्ममेकर्स से 3 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं.

abplive

ये भी पढ़ें: विकी कौशल से लेकर तापसी पन्नू तक, वो 7 इंजीनियर्स जिन्होंने बॉलीवुड में किया नाम रौशन

4. सनी सिंह

फ़िल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी‘ में ‘सोनू’ का कैरेक्टर निभाने वाले सनी सिंह याद हैं? वो इस मूवी में भगवान श्रीराम के भाई ‘लक्ष्मण’ का क़िरदार निभा रहे हैं. उन्हें इस मूवी के लिए 1.5 करोड़ रुपए की फ़ीस मिली है.

timesofindia

5. सोनल चौहान

ज़्यादातर हिंदी और तेलुगू मूवीज़ में नज़र आने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान भी फ़िल्म ‘आदिपुरुष‘ में अहम भूमिका में हैं. हालांकि, अभी तक ये साफ़ नहीं है कि वो किसका क़िरदार निभा रही हैं. लेकिन कई रिपोर्ट्स की मानें, तो उन्हें इस मूवी के लिए 50 लाख रुपए फ़ीस के तौर पर मिले हैं. 

easterneye

इन सभी एक्टर्स को काफ़ी हाई अमाउंट मिला है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल