सैनिटाइज़र, मास्क और कम से कम स्टाफ़ के साथ शुरू की अक्षय कुमार ने एक विज्ञापन की शूटिंग

Kratika Nigam

लॉकडाउन में ज़रूरी छूट मिलने के बाद कुछ लोगों ने अपने काम शुरू कर दिए हैं. ऐसे में बॉलीवुड वाले भी पीछे नहीं रहे. कमालिस्तान स्टूडियो में अक्षय कुमार को शूटिंग करते देखा गया. यहां वो एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका सब्जेक्ट ‘लॉकडाउन के बाद की ज़िम्मेदारियां’ है. ये विज्ञापन स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है. इसे आर. बाल्की डायरेक्ट कर रहे हैं. 

medium

इसी से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टाफ़ को पूरी तरह से पहले सैनिटाइज़ किया जा रहा है. इसके बाद हाथों को सैनिटाइज़ कराकर, मास्क, हेड गियर और टेंप्रेचर चैक करके ही एंट्री दी जा रही है. अक्षय के इस विज्ञापन की शूटिंग सभी सावधानियों को बरतते हुए ही शुरू की गई है.

डायरेक्टर आर. बाल्की (R Balki) ने PTI से कहा,

ये विज्ञापन स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए है. शूटिंग के दौरान सभी ने मास्क पहने था कम से कम स्टाफ़ के साथ शूटिंग शुरू करते हुए हमने सभी सावधानियां बरती हैं. 

उन्होंने आगे कहा,

सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइज़्ड आउटडोर सेट, कीटाणुनाशक स्क्रीन और मास्क के साथ हम काम वापस शुरू किया गया. हमें कुछ ही मिनटों में इसकी आदत हो गई. इस परिस्तिथि में काम शुरू करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शूटिंग में किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा. 

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”