आज से 53 साल पहले अमिताभ ने मारी थी ‘सात हिंदुस्तानी’ फ़िल्म के साथ एंट्री, देखिए उसकी 9 Photos

Nikita Panwar

Amitabh Bachchan’s Debut Film ‘Saat Hindustani 1969’ Pics: फ़िल्म ‘सात हिंदुस्तानी 1969’ सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन के लिए काफ़ी ख़ास है. आज जिनको बॉलीवुड के इस सदी का महानायक समझा जाता है कि ये उनकी डेब्यू फ़िल्म थी. अमिताभ की ये फ़िल्म 7 नवंबर, 1969 में रिलीज़ हुई थी और उन्हें इस फ़िल्म में काम करने के लिए 5 हज़ार रुपये मिले थे. आज अमिताभ की डेब्यू फ़िल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ को पूरे 53 साल हो चुके हैं. चलिए इस ख़ास मौक़े पर हम पेश कर रहे हैं, उनकी फ़िल्म की यादगार तस्वीरें- 

ये भी पढ़ें- अमिताभ, शादी और शर्त का क़िस्सा: आखिर क्यों अमिताभ बच्चन ने जया के साथ शादी से पहले रखी थी शर्त

फ़िल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में अमिताभ बच्चन, मधु, उत्पल दत्त और अनवर अली थे. इस फ़िल्म में 7 हिंदुस्तानी मिलकर गोवा को पुर्तगाली से औपनिवेशिक शासन से मुक्त करने का प्रयास किया था. इस फ़िल्म के निर्देशक ख़्वाजा अहमद अब्बास थे. अमिताभ ने इस फ़िल्म के बाद फ़िल्म ‘आनंद’ और ‘ज़ंजीर’ में काम किया. ‘ज़ंजीर’ फ़िल्म में काम करने के बाद उन्हें लोग बॉलीवुड के ‘Angry Young Man’ के नाम से जानने लग गए.

देखिए Amitabh Bachchan की डेब्यू फ़िल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ की यादगार तस्वीरें

आपको अमिताभ बच्चन की कौनसी फ़िल्म सबसे ज़्यादा पसंद है?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल