Amitabh Bachchan Salary: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू हो जाती है. साल 1981 में आई उनकी ‘कालिया’ फ़िल्म का ये डायलॉग ‘बिग बी’ पर आज भी सटीक बैठता है. आज भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में जो कद अमिताभ बच्चन का है वहां तक पहुंच पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. वो 80 साल की उम्र में भी बॉलीवुड के युवा कलाकरों को अपनी दमदार एक्टिंग से कड़ी टक्कर दे रहे हैं. 70 और 80 के दशक की तरह ही वो आज भी बॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग एक्टर्स में से एक हैं. बॉलीवुड में क़दम रखने से पहले वो नौकरी किया करते थे. इस दौरान उन्हें बेहद कम सैलरी मिलती थी.
ये भी पढ़िए: Amitabh Bachchan के 21वीं सदी के वो 12 फ़िल्मी किरदार, जिन्होंने बिग बी को बनाया महानायक
अमिताभ बच्चन Net Worth
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में शुमार हैं. वो अपने 53 सालों के करियर में 175 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने ख़ूब दौलत-शौहरत भी कमाई है. आज अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति (Amitabh Bachchan Net Worth) 37,01 करोड़ रुपये के क़रीब है. बिग बी ने साल 1969 में ‘सात हिंदुस्तानी’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले वो कोलकाता की एक कंपनी में नौकरी किया करते थे. चलिए जानते हैं उन्हें तब कितनी सैलरी मिलती थी.
अमिताभ बच्चन भारत के मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन के बेटे हैं. जबकि उनकी मां तेजी बच्चन एक सोशल एक्टिविस्ट थीं. देश के प्रतिष्ठित और संपन्न परिवार से होने के बावजूद अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले कोलकाता की एक कंपनी में नौकरी की थी. कॉलेज की पढ़ाई ख़त्म करने के बाद उन्होंने दिल्ली के ‘ऑल इंडिया रेडियो’ में न्यूज़रीडर की पोस्ट के लिए आवेदन किया था, लेकिन ‘ऑडिशन में असफल’ रहे. उन्हें ये कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि उनकी आवाज़ पतली है.
बात 1960 के दशक की है. अमिताभ बच्चन अपने करियर को लेकर परेशान थे. इस दौरान उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने अपने एक दोस्त की मदद से कोलकाता की एक कंपनी में उन्हें नौकरी के लिए भेज दिया. अमिताभ बच्चन कोलकाता की Bird & Company में बिज़नेस एक्सेक्यूटिव के तौर पर नौकरी करने लगे. इसके बाद उन्होंने Blacker’s Company में भी काम किया.
दरअसल, कुछ साल पहले किसी फ़ैन ने एक ट्वीट में दावा किया गया था कि जिस कंपनी में अमिताभ बच्चन नौकरी किया करते थे, उसके रिकॉर्ड बुक में आज भी उनका नाम दर्ज है. इस दौरान फ़ैन ने ये भी बताया कि नौकरी पर उनका आख़िरी दिन 30 नवंबर, 1968 था. साथ ही ये ख़ुलासा भी किया कि बिग बी को तब 1,640 रुपये का वेतन मिलता था.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फ़ैंस के इस ट्वीट को शेयर करते हुए इसे अद्भुत बताया और लिखा- Extraordinary…to be maintaining such a file after so many years and after an insignificant tenure at Blacker’s.
अमिताभ बच्चन ने अपने संघर्ष के दिनों को ब्लॉग के माध्यम से फ़ैंस के साथ साझा करते हुए लिखा- ‘कलकत्ता के वो दिन, आज़ादी… आज़ादी… और आज़ादी.. वो अब तक का सबसे स्वतंत्र समय था. हम 8 लड़कों के साथ 10X10 का कमरा शेयर करते थे. वो भी क्या दिन थे मेरे दोस्त.. ऑफ़िस का टाइम, फिर शाम को दोस्तों के साथ घूमना फिरना’.
ये भी पढ़िए: अमिताभ, शादी और शर्त का क़िस्सा: आखिर क्यों अमिताभ बच्चन ने जया के साथ शादी से पहले रखी थी शर्त