लॉकडाउन में एक्ट्रेस अमृता राव ने दरियादिली दिखाते हुए अपने किरायेदारों का किराया किया माफ़

Kratika Nigam

कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया. इस लॉकडाउन ने कई लोंगो के काम-धंधे छुड़वा दिए. इससे उनके घरों की रोज़ी रोटी रुक गई है. इसकी वजह से सबसे ज़्यादा परेशानी मज़दूर, रोज़ कमाने खाने वालों और किराये पर रहने वाले लोगों को हो रही है. काम है नहीं तो पैसे भी नहीं हैं. कुछ तो लोग अच्छे होते हैं जो रहने देते हैं, लेकिन कुछ लोगों को सिर्फ़ पैसों से मतलब होता है. ऐसे में कई लोग हैं जो इन ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. 

koimoi

अब इस कड़ी में अभिनेत्री अमृता राव भी जुड़ गई हैं. अमृता ने इस लॉकडाउन के दौरान अपने किरायेदारों का मार्च से लेकर जुलाई तक का किराया माफ़ कर दिया है. 

TheIndianExpress के अनुसार, अमृता ने IANS को बताया,

मेरे कुछ किरायेदार एक्टिंग और सिनेमैटोग्राफ़ी में फ़्रीलांसिंग करते हैं, तो उनको हर महीने सैलेरी नहीं मिलती है. ये सभी महामारी के चलते अपने घर वापस जाना चाहते थे,अपनी फ़ैमिली के साथ सुरक्षित रहना चाहते थे. मैंने इनकी परिस्थिति को समझते हुए अपनी क्षमतानुसार इनकी मदद करने की कोशिश की. 
ndtv

साथ ही उन्होंने ये भी कहा,

जो लोग नौकरी कर रहे हैं और उनकी सैलेरी टाइम पर मिल रही है, वो लॉकडाउन को बहाने की तरह इस्तेमाल न करें और किराया देने में आनाकानी करें.   
indiatvnews

वर्कफ़्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में अमृता दो फ़िल्मों में नज़र आएंगी. इन्हें आख़िरी बार बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ में देखा गया था. 

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”