Anupamaa Serial Facts: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) इन दिनों TRP की रेस में सबसे आगे है. इस शो की कहानी और कास्ट देश के घर-घर में मशहूर हो चुकी है. अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली(Rupali Ganguly) को तो लोग बहुत प्यार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Cast Fees: जानिए सीरियल अनुपमा के स्टार्स की एक दिन की फ़ीस कितनी है
1. इस शो के लिए रुपाली गांगुली नहीं थी पहली पसंद
‘अनुपमा’ (Anupamaa) शो की मेन लीड हैं रुपाली गांगुली, मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रोल के लिए वो पहली पसंद नहीं थी. उनसे पहले शो के डायरेक्टर इस रोल को जूही परमार, साक्षी तंवर, श्वेता तिवारी जैसी एक्ट्रेस के पास ले गए थे.
2. इस सीरियल का हिंदी रीमेक है ये सीरियल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सीरियल ओरिजनल नहीं बल्कि एक बंगाली सीरियल ‘श्रीमोई’ का रीमेक है. इसका एक मराठी वर्ज़न भी आया था जिसका नाम ‘आई कुठे काय करते’ था.
3. पहले ये रखा गया था नाम
स्टार प्लस के इस सुपरहिट सीरियल का नाम पहले कुछ और ही था. डायरेक्टर ने इसके नामकरण को लेकर खूब माथापच्ची की थी. पहले इसे ‘अनुपमा की कहानी’, ‘अन्नू की कहानी’, ‘रिश्तों की दास्तां’ जैसे नाम देने की बात हो रही थी.
4. 7 साल बाद टीवी पर किया कमबैक
इस सीरियल के लिए सेलेक्ट होने से पहले रुपाली गांगुली ब्रेक पर थीं. उन्होंने अपने बच्चे की परवरिश के लिए ब्रेक लिया था. इस सीरियल से उन्होंने पूरे 7 साल बाद किया कमबैक.
5. वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)
सुधांशु पांडे इस सीरियल में अनुपमा के पति का रोल निभा रहे हैं. वो एक फ़ेमस एक्टर और सिंगर हैं. वो बॉलीवुड की कई फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. सुधांशु उत्तराखंड के रहने वाले हैं और एक्टिंग में करियर बनाने से पहले वो आर्मी में जाना चाहते थे.
6. कौन हैं रुपाली गांगुली?
रुपाली गांगुली इस सीरियल से एक बार फिर से भारत के घर-घर में फ़ेमस हो गई हैं. इससे पहले वो सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में काम कर लोगों का दिल जीत चुकी हैं. यही नहीं वो फ़ेमस डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी हैं.
7. पाखी मतलब मुस्कान बामने (Muskaan Bamne)
‘अनुपमा’ (Anupamaa) में एक्ट्रेस मुस्कान बामने पाखी का रोल कर रही हैं. वो एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं जो कई सीरियल्स और फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. मुस्कान इटारसी की रहने वाली हैं.
8. मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)
मदालसा शर्मा चक्रवर्ती इस सीरियल में वनराज की दूसरी पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं. वो एक फ़ेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस और वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह की पत्नी हैं.
‘अनुपमा’ सीरियल से जुड़े ये फ़ैक्ट्स जानते थे आप?