Anushka Sharma: कभी इमोशलन तो कभी नौटंकीबाज, अनुष्का के ये 7 Iconic Roles हैं ज़बरदस्त

Nikita Panwar

Anushka Sharma Iconic Roles: अनुष्का शर्मा की क्यूटनेस पूरे बॉलीवुड में पॉपुलर है और न सिर्फ़ क्यूटनेस उनकी एक्टिंग भी बहुत ज़बरदस्त होती है. हर एक करैक्टर में अनुष्का अपनी जान डाल देती हैं. अब चाहे वो स्क्रीन पर अलिज़ेह का किरदार हो या फिर पीके के जगत जननी का किरदार हो, वो सारे किरदार बख़ूबी निभाती हैं. आज अनुष्का अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनके फ़ेमस किरदारों के नाम बताते हैं-

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा की फ़िल्म ‘परी’ के इस टीज़र में दो अनुष्का हैं, एक डरा रही है, एक डर रही है

आइए बताते हैं आपको अनुष्का शर्मा के बेस्ट Iconic Roles के नाम (Anushka Sharma Iconic Characters)-

1- श्रुति कक्कड़ (Shruti Kakkad)

फ़िल्म- बैंड बाजा बारात (2010)

Scoopwhoop

2010 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के निर्देशक मनीष शर्मा थे. इस फ़िल्म में अनुष्का ने समझदार और विचित्र वेडिंग प्लैनर (Wedding Planner) का किरदार निभाया है.

2- जगतजननी (JagatJanani)

फ़िल्म- पीके

IMDb

2014 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘पीके’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी थे. इस फ़िल्म में अनुष्का ने एक पत्रकार का क़िरदार निभाया था. साथ ही इस फ़िल्म में उन्होंने एक बेख़ौफ़ और किसी न डरने वाली लड़की होकर और भी मुद्दों पर बात की है. बता दें कि इस फ़िल्म में उनका लुक भी काफ़ी ज़्यादा ज़बरदस्त था.

3- मीरा

फ़िल्म- NH10

The Indian Express

2015 में रिलीज़ हुई ये फ़िल्म एक एक्शन/थ्रिलर फ़िल्म थी. जिसके निर्देशक नवदीप सिंह थे. अनुष्का ने इस फ़िल्म में मीरा यानी अनुष्का ने अर्जुन से शादी की थी और हमेशा ऐसा सोचती थी कि अर्जुन उसकी रक्षा करेगा. लेकिन बढ़ते सफ़र के साथ-साथ मीरा को लगाने लगा कि बस वो ही ख़ुद का ख़्याल रख सकती हैं. इस फ़िल्म की कहानी जितनी अच्छी थी, उतनी ही अच्छी अनुष्का की एक्टिंग भी थी.

4- अलिज़ेह खान

फ़िल्म- ऐ दिल है मुश्किल

Bollywood Life

2016 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अलिज़ेह का क़िरदार बहुत ही ख़ूबसूरत था. जहां अनुष्का रणबीर कपूर से प्यार के कारण अपनी दोस्ती ख़राब नहीं करना चाहती थीं. इस खूबसूरत फ़िल्म में अनुष्का का क़िरदार दिल छू लेने वाला था.

5- अकिरा राय

फ़िल्म- जब तक है जान

Bollywood Hungama

21 वर्षीय लड़की का क़िरदार निभाने वाली अकिरा राय बहुत ही दिलदार और ख़ोज बीन करने वाली लड़की है. 2012 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के निर्देशक यश चोपड़ा थे. बता दें कि ये यश चोपड़ा की आख़िरी फ़िल्म थी. इस फ़िल्म में अकिरा Discovery चैनल में काम करती हैं और एक इंसान के सच ढूंढने की तलाश में लग जाती है, जिससे उसे बाद में प्यार भी हो जाता है.

ये भी पढ़ें: इन 5 पॉइंट्स में जानिए सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर अनुष्का सेन कैसे रखती हैं ख़ुद को फ़िट और ब्यूटिफ़ुल

6- तानी साहनी

फ़िल्म- रब ने बना दी जोड़ी

IMDb

2008 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ अनुष्का शर्मा की डेब्यू फ़िल्म थी. इस फ़िल्म में अनुष्का ने तानी का किरदार निभाया था, जिसे बॉलीवुड और डांसिंग से बहुत पसंद है. लेकिन कुछ हादसों की वजह से वो शांत और गुमसुम हो गई थीं . इस फ़िल्म में तो शाहरुख़ ने भी डबल रोल किया था.

7- आरफा हुसैन

फ़िल्म- सुल्तान

India TV News

इस फ़िल्म में अनुष्का ने वुमन पहलवान का क़िरदार निभाया था. 2016 में रिलीज़ हुई फ़िल्म के माध्यम से अनुष्का ने सबको एक सोशल मैसेज दिया कि, “लड़कियां भी लड़कों से कम नहीं होती है”.

अनुष्का भी गज़ब एक्ट्रेस हैं यार !

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल