तेलुगू फ़िल्म अर्जुन रेड्डी तो आपने देखी होगी. इसमें विजय देवरकोंडा के दोस्त याद हैं, जो उनके साथ साये की तरह रहते हैं. उनका असली नाम राहुल रामकृष्णन है और वो एक एक्टर और कॉमेडियन हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक खुलासा करते हुए लगातार कई ट्वीट किए.
राहुल ने ट्वीट करके बताया,
बचपन में मेरा रेप हुआ था. मुझे नहीं पता कि इसके बारे में मैं क्या बोलूं? लेकिन उस दिन से लेकर आज तक मैं अपने आपको जानने की कोशिश कर रहा हूं.
अगले ट्वीट में लिखा,
इससे मुझे बहुत तकलीफ़ होती है. मैं अपने साथ हुए अपराध के साथ रह रहा हूं. इंसाफ़ कभी नहीं मिलता. बस कुछ पल के लिए राहत मिलती है. इसलिए अपने लोगों को अच्छी सीख दें उन्हें भलाई करना सिखाएं. ख़ुद भी साहसी बनें, ताकि अपने साथ हुए अन्याय के लिए बोल पाएं.
राहुल के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर उनके साहस की सराहना की जा रही है. कॉमेडियन प्रियदर्शी ने लिखा,
मैं कोशिश करूं तो भी उस दर्द को कभी महसूस नहीं कर सकती, जिससे आप गुज़रे हैं. मैं कुछ कर तो नहीं सकती, लेकिन मैं इतना कहूंगी आप स्ट्रॉन्ग रहें.
इसके अलावा भी कई लोगों ने ट्वीट किए.
आपको बता दें, राहुल के साथ ये घटना तब हुई जब वो स्कूल में थे. राहुल की फ़िल्मों की बात करें, तो वो ‘अर्जुन रेड्डी’ के अलावा ‘गीता गोविंदम’, ‘भारत अने नेनू’ और ‘अला वैकुंठपुरम लो’ जैसी तेलुगू फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. राहुल बतौर पत्रकार भी काम कर चुके हैं.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.