बेहतरीन डायरेक्टर ही नहीं उम्दा एक्टर भी हैं आशुतोष गोवारिकर, इन 8 फ़िल्मों में की है दमदार एक्टिंग

J P Gupta

Ashutosh Gowariker Movies As An Actor: बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर और फ़िल्मेकर्स में आशुतोष गोवारिकर का भी नाम शुमार है. भारतीय इतिहास और मातृभूमि से जुड़ी बड़ी और भव्य फ़िल्में बनाने के लिए इन्हें जाना जाता है. ‘स्वदेश’ से लेकर ‘लगान’ तक और ‘जोधा अकबर’ से लेकर ‘पानीपत’ तक इन सभी फ़िल्मों को देख आप समझ सकते हैं कि आशुतोष किस तरह की फ़िल्में बनाना पसंद करते हैं. 

indiatvnews

आशुतोष गोवारिकर ने कई फ़िल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं अपने द्वारा बनाई गई फ़िल्मों के लिए मशहूर इस डायरेक्टर ने इंडस्ट्री में बतौर एक्टर अपनी शुरुआत की थी. आइए आज बताते हैं आपको उनकी कुछ फ़िल्मों के बारे में जिनमें आशुतोष गोवारिकर ने की थी एक्टिंग. 

Ashutosh Gowariker Films As An Actor

ये भी पढ़ें: तापसी से लेकर अभिषेक बच्चन तक, ये 7 बॉलीवुड स्टार्स बयां कर चुके हैं फ़िल्मों में रिप्लेस होने का दर्द

1. होली (Holi)

Scroll.in

आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत एक डायरेक्टर नहीं बल्कि एक एक्टर के रूप में की थी. आशुतोष गोवारिकर ने आमिर ख़ान की फ़िल्म होली में एक रोल किया था. ये उनके करियर की पहली बॉलीवुड फ़िल्म थी. 

ये भी पढ़ें: साउथ की वो 8 अभिनेत्रियां जिन्होंने ‘ग्लैमरस रोल’ की वजह से फ़िल्में कर दी थीं रिजेक्ट

2. नाम (Naam)

glamsham

महेश भट्ट ने इस मूवी को डायरेक्ट किया था. इसमें कुमार गौरव और संजय दत्त लीड रोल में थे. फ़िल्म में आशुतोष भी थे. इसमें वो एक टैक्सी ड्राइवर के रोल में दिखाई दिए थे. 

3. वेस्ट इज वेस्ट (West Is West)

Twitter

डेविड राठौड़ की फ़िल्म में एक प्रवासी भारतीय की कहानी है. ये रोल आशुतोष गोवारिकर ने ही प्ले किया था. ये मूवी 1989 में रिलीज़ हुई थी. 

4. चमत्कार (Chamatkar)

Netflix

नसीरुद्दीन शाह,  शाहरुख़ ख़ान, उर्मिला मातोंडकर जैसे सितारों से सजी इस फ़िल्म में आशुतोष ने मोंटी नाम के एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल प्ले किया था. 

5. कभी हां कभी ना (Kabhi Haan Kabhi Naa)

Apple TV

शाहरुख़ ख़ान, नसीरुद्दीन शाह, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, जैसे स्टार्स से भरी इस फ़िल्म को मशहूर डायरेक्टर कुंदन शाह ने निर्देशित किया था. इसमें आशुतोष शाहरुख़ के दोस्त इमरान के किरदार में दिखे थे. 

6. इन्द्रजीत (Indrajeet)

amazon

आशुतोष गोवारिकर ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी एक फ़िल्म की है. इसका नाम था इंद्रजीत इसमें  जया प्रदा, कुमार गौरव, नीलम और कादर ख़ान जैसे स्टार्स थे. इसमें आशुतोष ने एक छोटा सा रोल प्ले किया था. 

7. जानम (Jaanam)

Spotify

राहुल रॉय, पूजा भट्ट और परेश रावल ने इस मूवी में लीड रोल निभाया था. विक्रम भट्ट की इस मूवी में आशुतोष राहुल रॉय के भाई अरुण के किरदार में दिखे थे.

8. व्हेंटिलेटर (Ventilator)

marathistars

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने इस मूवी को प्रोड्यूस किया था. इसमें आशुतोष गोवारिकर ने राजा नाम के शख़्स का रोल निभाया. ये एक मराठी मूवी थी जो दर्शकों को ख़ूब पसंद आई थी. 

आपने अगर ये मूवीज़ नहीं देखी तो मौक़ा मिलते ही देख लेना.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें