पहचान कौन? कभी डायरेक्टर ने फ़िल्म के सेट से धक्का मारकर निकाला था, आज है बॉलीवुड का धाकड़ विलेन

Maahi

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन अभिनेता हुए, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंडस्ट्री में अपनी ज़बर्दस्त एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं. इससे कहीं ज़्यादा वो अपनी शुद्ध हिंदी के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड के कई कलाकार इनसे हिंदी की क्लास भी लेते हैं. कहा जाता है कि वो अक्सर फ़िल्म के सेट पर नए कलाकारों की हिंदी डिक्शन में सुधार करते हुए भी नज़र आ जाते हैं. बॉलीवुड का ये कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग ही नहीं, शानदार लेखनी के लिए भी जाने जाते हैं. इन्हें शेरो-शायरी का भी शौक है.

ये भी पढ़ें- अपनी दमदार एक्टिंग से रौंगटे खड़े कर देने वाले आशुतोष राणा के ये हैं बेस्ट 8 नेगेटिव रोल

tellychakkar

ये बॉलीवुड अभिनेता अपने नकारात्मक किरदारों के लिए काफ़ी मशहूर है. इन्हें हिंदी साहित्य से भी बेहद लगाव है, वो न सिर्फ़ एक अच्छे कवि हैं, बल्कि अच्छे लेखक भी हैं. हिंदी के प्रति उनके प्रेम के कारण ही उनको हिंदी के बड़े-बड़े मंचों पर बुलाया जाता है. उनकी कविताओं में देशप्रेम और भक्ति को महसूस किया जा सकता है.

starsunfolded

आज हम इस बॉलीवुड एक्टर का ज़िक्र इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर इनके बचपन की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है. तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा आज इंडस्ट्री का सबसे बेहतरीन एक्टर माना जाता है. इतने सारे हिंट देने के बावजूद क्या आप इस बच्चे को पहचान पाए?

starsunfolded

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में नज़र आ रहा ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के धाकड़ विलेन आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) हैं. बॉलीवुड के ख़तरनाक विलेन में से एक आशुतोष राणा का जन्म 10 नवंबर 1967 में मध्यप्रदेश के गाडरवारा में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एमपी से ही की है. आशुतोष को कॉलेज के दिनों से ही अभिनय से प्यार था. वो रामलीला में ‘रावण’ का किरदार निभाया करते थे.

twitter

आशुतोष राणा ने अपने गुरु के कहने पर साल 1994 में दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) में में दाखिला ले लिया. NSD से पासआउट होने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया. इसके बाद उन्होंने 90’s के मशहूर टीवी शो ‘स्वाभिमान’ में काम किया. ये उनके एक्टिंग करियर का पहला बड़ा ब्रेक था. साल 1996 में ‘संशोधन’ उनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म थी, जिसमें उन्होंने ऑफ़िस कलर्क का एक छोटा सा किरदार निभाया था.

idiva

आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) आज ‘दुश्मन’, ‘संघर्ष’, ‘बादल’, ‘कसूर’, ‘राज़’, ‘हासिल’, ‘शबनम मौसी’, ‘कलियुग’, ‘आवारापन’, ‘मुल्क’, ‘पठान, और ‘टाइगर 3’ जैसी फ़िल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी की है. रेणुका और आशुतोष के 2 बच्चे हैं.

facebook

ये भी पढ़ें- आशुतोष राणा: बॉलीवुड का वो एक्टर, जो एक कवि और लेखक होने के साथ हिंदी में बात करना पसंद करता है

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल