‘होठों पे ऐसी बात मैं दबा के चली आई’ वैजयंती माला के इस गाने पर अधिकतर लड़कियों ने डांस किया होगा और आगे भी करती रहेंगी. उनके जैसी अदाएं और नज़ाकत दिखाने की कई बार कोशिश की. उन लड़कियों में से एक मैं भी हूं जिसने वैजयंती माला के इस गाने पर कई बार स्कूल टाइम में डांस किया है. इतना ही नहीं आज भी मौक़ा मिलता तो भी मैं इस गाने पर डांस करने से चूकती नहीं हूं.
वैजयंती माला ने 83 साल की उम्र में चेन्नई में एक चैरिटी के लिए आयोजित हुए प्रोग्राम में कथक किया. इनकी बारीकियां और हॉव-भाव देख सबने उनकी ख़ूब सराहना की. चेहरे ने ही नहीं, उनके कदमों ने भी उनका ख़ूब साथ दिया.
वैजयंती माला का ये कथक डांस आप इस वीडियो में देख सकते हैं.
साथ ही उनके फ़ैंस का प्यार आप इन कमेंट्स में पढ़ सकते हैं.
आपको बता दें, वैजयंती माला पहली साउथ इंडियन हीरोइन थीं, जिन्होंने बॉलीवुड में फ़िल्मों में शानदार और दमदार अभिनय कर सबके दिलों में जगह बनाई. वो भरतनाट्यम की नृत्यांगना, कर्नाटक गायिका, नृत्य प्रशिक्षक और सांसद की भी भूमिका निभा चुकी हैं.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.