नॉर्थ ईस्ट में हो चुकी है बहुत सारी फ़िल्मों की शूटिंग, ‘रंगून’ से लेकर ‘भेड़िया’ तक हैं शामिल

J P Gupta

Bollywood Movies Shot In Northeast India: भारत ख़ूबसूरत वादियों का घर है. यहां पहाड़ से लेकर रेगिस्तान तक और झरने से लेकर समुद्र तक सब है. उसमें भी अगर नॉर्थ ईस्ट की बात करें तो यहां की ख़ूबसूरती को शब्दों में बयां करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

tourmyindia

लिविंग रूट ब्रिज से लेकर एक सींग वाले गैंडे तक सात बहनों के नाम से प्रसिद्ध इस क्षेत्र में सब कुछ है. इसकी ख़ूबसूरती से प्रभावित होकर बहुत से फ़िल्म मेकर्स यहां पर बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग कर चुके हैं. 

bollywoodmdb

चलिए आज जानते हैं उन जगहों के बारे में जिनकी शूटिंग उत्तर-पूर्व की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रकृति के बीच हुई है.

Movies Shot In Northeast India

ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली की फ़िल्मों के वो 8 बेस्ट सीन, जो उन्हें बनाते हैं ‘हिंदी सिनेमा’ का जीनियस

1. अरुणाचल प्रदेश -भेड़िया, रंगून, कोयला

buzzfeed

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में कई मशहूर टूरिस्ट प्लेस हैं जैसे तवांग, ज़ीरो घाटी, ईटानगर. वरुण धवन की मूवी ‘भेड़िया’ (Bhediya) की शूटिंग ज़ीरो और सगाली घाटी में हुई थी. वहीं फ़िल्म ‘रंगून’ (Rangoon) में यहां के पासीघाट इलाके को दिखाया गया था. शाहरुख़ की मूवी ‘कोयला’ (Koyla) का मशहूर गाना ‘तनहाई-तनहाई…’ भी यही शूट हुआ था. 

ये भी पढ़ें: ‘गदर’ से लेकर ‘पुष्पा’ तक, इस साल इन 9 ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के सीक्वल मचाएंगे धमाल

2. मेघालय -रॉक ऑन 2, कुर्बान और अनेक 

filmibeat

मेघालय (Meghalaya) की राजधानी शिलांग को भारत की Rock Capital भी कहा जाता है. इसी कारण फ़िल्म ‘रॉक ऑन 2’ (Rock On 2) की शूटिंग यही पर की गई थी. इस पहाड़ी शहर में रॉक म्यूज़िक और रोमांस को सेलिब्रेट करते हुए मूवी में लोगों को दिखाया गया है. आयुष्मान ख़ुराना की फ़िल्म ‘अनेक’ (Anek) की शूटिंग भी यहीं हुई थी जिसमें नॉर्थ ईस्ट का विद्रोह दिखाया गया है. सलमान की फ़िल्म ‘कुर्बान’ (Kurbaan) की शूटिंग भी यहां हो चुकी है.

3. नागालैंड -साया

जॉन अब्राहम की फ़िल्म ‘साया’ (Saaya) की शूटिंग नागालैंड (Nagaland) में ही हुई थी. सुंदर पहाड़, बौद्ध मठ और पहाड़ी झील यहां पर सबकुछ है जो एक हिल स्टेशन पर छुट्टियां बिताने के लिए आपको अपनी ओर आकर्षित करेगा. 

4. असम -अनेक, एक पल, दमन, दिल से

indianexpress

असम (Assam) एक सींग वाले गैंडे के लिए फ़ेमस काजीरंगा नेशनल पार्क, कामाख्या मंदिर, IIT गुवाहाटी जैसी कई फ़ेमस जगह हैं नॉर्थ-ईस्ट के इस राज्य में. यहां पहुंचना भी बहुत ही आसान है. यहां पर ‘अनेक’ (Anek), ‘एक पल’ (Ek Pal), ‘दमन’ (Daman), ‘दिल से’ (Dil Se) जैसी बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हो चुकी है. 

5. सिक्किम -ज्वेल थीफ़

wordpress

देवानंद की सुपरहिट मूवी ‘ज्वेल थीफ़’ (Jewel Thief) की शूटिंग सिक्किम (Sikkim) में हुई थी. संभवत: ये बॉलीवुड की पहली बड़ी मूवी थी जिसकी शूटिंग नॉर्थ-ईस्ट में हुई थी. सिक्किम की कुछ ख़ूबसूरत वादियों में इसकी शूटिंग हुई थी.

6. मिज़ोरम-दंश

bollywoodhungama

कनिका वर्मा द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘दंश’ (Dansh) मिजो नेशनलिस्ट फ्रंट आंदोलन पर आधारित थी. इसकी शूटिंग मिज़ोरम में हुई थी. इस मूवी में के. के. मेनन, सोनाली कुलकर्णी और आदित्य श्रीवास्तव जैसे स्टार्स थे. 

हर बॉलीवुड लवर को एक बार नॉर्थ-ईस्ट ज़रूर घूम आना चाहिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल