फिर खोले गये बार्सिलोना के ओपेरा हाउस के दरवाज़े, और यहां हुए कॉन्सर्ट के दर्शक थे 2,292 पौधे

Akanksha Tiwari

कोरोना वायरस के बाद हर कोई नई ज़िंदगी जी रहा है. अब पहले जैसा कुछ नहीं है और सबकी लाइफ़ में बहुत से परिवर्तन आये हैं. ऐसा ही बदलाव Barcelona के ओपेरा हाउस में भी देखने को मिला. दरअसल, तीन महीने बाद Barcelona Gran Teatre Del Liceu Opera House फिर से खोल दिया गया है. 

बीते सोमवार को ओपेरा हाउस ने कॉन्सर्ट भी आयोजित किया था. हांलाकि, इस कॉन्सर्ट की दर्शक आम जनता नहीं, बल्कि 2,292 पौधे थे. जिन्होंने शांत होकर कॉन्सर्ट का आनंद लिया. तस्वीर में आप लाल सीटों पर आराम से बैठे पौधों को देख सकते हैं. 

कार्यकारी निर्माता Eugenio Ampudia का कहना है कि प्रकृति ने उन सब जगहों पर कब्ज़ा जमाकर उन्नति की है, जो जगह हमने उससे छीन ली थी. 

कॉन्सर्ट का आईडिया Eugenio Ampudia का था. कॉन्सर्ट के बाद इन सभी पौधों को Hospital Clinic of Barcelona के हेल्थ वर्कस को डोनेट कर दिया गया था. इंवेट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई थी. वीडियो में Concierto Para El Bioceno के इंवेट का लुत्फ़ उठा सकते हैं. 

ये इंवेट कला, संगीत और प्रकृति की अहमियत दर्शाता है. 

आपको बता दें कि स्पेन में 2 लाख 46 हज़ार कोरोना वायरस केस हुए थे, जिसमें से 28 हज़ार लोगों ने अपनी ज़िंदगी खो दी. ओपेरा हाउस के जरिये स्पेन वाले दोबारा से नई लाइफ़ शुरू कर रहे हैं. 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”