Animal से पहले रणबीर कपूर की इन 7 फ़िल्मों में दिखी थी बाप-बेटे के बीच समस्याएं

J P Gupta

Animal Movie Ranbir Kapoor: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की अपकमिंग फ़िल्म ‘एनिमल’ (Animal) का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इस मूवी में अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना जैसे स्टार्स भी हैं.

youtube

मार धाड़ और ख़ूब ख़राबे से भरी इस मूवी के ट्रेलर में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बीच कॉम्पलिकेटेड बाप-बेटे का रिश्ता दिखाया गया है. ‘एनिमल’ मूवी की यही USP ट्रेलर में नज़र आ रही है.

youtube

वैसे ये पहली बार नहीं है जब रणवीर सिंह की फ़िल्मों में उनका पिता वाले किरदार के साथ लड़ाई या असहमति दिखाई गई हो. कई फ़िल्मों में बाप-बेटे की अनबन को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया जा चुका है. इनमें से अधिकतर हिट रही थी. आईए जानते हैं रणबीर कपूर की कुछ ऐसी ही फ़िल्मों के बारे में जिनमें दिखी थी बाप बेटे के रिश्ते की खटास.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? पहली फ़िल्म हुई हिट, दोबारा हिट के लिए तरस गया ये लड़का, आज है करोड़ों का मालिक

1. वेकअप सिड (Wake Up Sid)

bollywood

अयान मुखर्जी की इस मूवी में अनुपम खेर ने रणबीर कपूर के ऑनस्क्रीन पिता का रोल प्ले किया था. इसमें वो अपने बेटे पर काफ़ी सख़्त रहते हैं, इसलिए रणबीर की उनसे बनती नहीं. 

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं लिन लैशराम, जिनसे शादी करने जा रहे हैं बॉलीवुड के हैंडसम हंक Randeep Hooda

2. अजब प्रेम की ग़जब कहानी (Ajab Prem Ki Ghazab Kahani)

Tenor

राजकुमार संतोषी की इस कॉमेडी-रोमांटिक मूवी में कैटरीना कैफ़ और रणबीर कपूर लीड रोल में थे. इस मूवी में भी रणबीर की अपने पिता (दर्शन जरीवाला) से नहीं बनती है और दोनों अक्सर लड़ते दिखाई देते हैं. 

3. तमाशा (Tamasha)

Brandsy

तमाशा में ना चाहते हुए भी रणबीर कपूर के किरदार को अपने पिता (जावेद शेख) के कहने पर वो करना पड़ता है जो वो नहीं करना चाहता. इसलिए उसकी अपने पिता से बहस होती रहती है.

4, ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)

SpotboyE

फारुख़ शेख ने इस मूवी में रणबीर कपूर के ऑनस्क्रीन डैडी का रोल प्ले किया था. दोनों आपस में बहुत कम बातें करते हैं, हालांकि दोनों के बीच प्यार भी होता है, लेकिन रणबीर कपूर अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाते. 

5. जग्गा जासूस (Jagga Jasoos)

Business

इस मूवी में रणबीर कपूर के पिता यानी शाश्वत चैटर्जी उसे बिना बताए गायब हो जाते हैं. इसलिए वो उनसे खफा रहता है और उनकी तलाश में जुट जाता है. ये पूछने के लिए आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. 

6. शमशेरा (Shamshera)

Scroll

इस मूवी में रणबीर कपूर का डबल रोल था वो पहले अपने पिता से नफरत करता है, बाद में उनके कातिलों से बदला लेने निकल पड़ता है. इस मूवी में भी बाप-बेटे का रिश्ता कॉम्पलिकेटेड था. 

7. संजू (Sanju)

Movie Talkies

ये फ़िल्म बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बायोपिक थी. इसमें संजू का किरदार निभाया था रणबीर ने और उनके पिता बने थे परेश रावल. ऑनस्क्रीन भी इस मूवी में पिता के साथ ज्यादा पटती नहीं थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें