इन 5 Web Series की स्टोरी कर देंगी हैरान, जिन्हें Mythology के ज़बरदस्त तड़के से बनाया गया है 

Nikita Panwar

Best Indian Thriller Web Series Based On Mythology: इतिहास और ऐसे ही कई विषयों पर टीवी सीरियल्स और फ़िल्में बनी हैं. लेकिन इन सबके बीच Mythological Genre काफ़ी पॉपुलर हो रहा है. जिसपर कुछ समय से शोज़ भी बन रहे हैं. वैसे भी आजकल भारतीय लोगों के बीच वेब सीरीज़ देखने का चलन काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा है. इसीलिए मेकर्स ने इसका ख़ास ख़्याल रखते हुए, Mythological ट्विस्ट के साथ शोज़ बनाए. चलिए बताते हैं आपको उन थ्रिलर शोज़ के नाम- (Thriller Web Series Based On Mythology In Hindi)

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पर आधारित हैं ये 6 धांसू क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़, मौक़ा मिलते ही देख डालो

The Economic Times

भारतीय थ्रिलर शोज़ के नाम (Indian Thriller Shows Based on Mythology)-

1- असुर (Asur) 2020

Flickonclick

2020 में रिलीज़ हुई ‘असुर’ हिंदू पुराण और मर्डर से जुड़ी एक वेब सीरीज़ है. जिसमें एक फॉरेंसिक टीम सीरियल किलर को ढूंढ रही है. इस वेब सीरीज़ में अरशद वारसी भी एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आए थे. क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ में अरशद ने धनंजय राजपूत का क़िरदार निभाया था. अंत तक अरशद और बाकि क़िरदारों के कारण इस सीरीज़ में दिलचस्पी बनी हुई थी. कह सकते हैं कि अपने पहले ही डेब्यू में अरशद में धमाल मचा दिया था.

2- घोउल (Ghoul) 2018

Dailymotion

घोउल\घुल एक भारतीय हॉरर वेब सीरीज़ है. जिसका सीधा कनेक्शन मॉन्स्टर घोउल से है. ये स्टोरी एक ऐसे भविष्य की है, जहां इंसानियत को ख़त्म कर दिया जाता है. लोगों की जान ख़तरे में होती है और तानाशाह राज करता है. इस मिनी सीरीज़ में राधिका आप्टे, मानव कौल जैसे एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई थी.

3- लैला (Leila) 2019

Netflix

2019 में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘लैला’ की कहानी भी आपको चौंका कर रख देगी. हुमा कुरैशी स्टारर इस वेब सीरीज़ में भी एक ऐसे भविष्य के बारे में दिखाया गया है, जहां एक धार्मिक ग्रुप सबको कंट्रोल करता है. इन सबके बीच हुमा अपनी बेटी को ढूंढने का सफर जारी रखती है.

ये भी पढ़ें: ‘फ़र्ज़ी’ से लेकर ‘मिर्ज़ापुर’ तक, पेश हैं 10 Most Watched हिंदी वेब सीरीज़

4- सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) 2018

Netflix

2018 में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ का पहला सीज़न 1 बहुत पॉपुलर हुआ था. इस सीरीज़ में कई तरह की पौराणिक फिलॉसफी दिखाई गई है. जहां एक पुलिस वाला है, जो शहर को आने वाली घटना से बचाने की कोशिश करता है. ये सीरीज़ बेशक़ बहुत ही दिलचस्प और मज़ेदार है और इसमें पंकज त्रिपाठी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सैफ़ अली खान की एक्टिंग सोने पे सुहागा है.

5- सेवेन (Seven –The Ashvamedha Prophecy) 2010  

इस टीवी शो में डॉ. चरक एक वैज्ञानिक हैं. जो दुनिया को बुराई से बचाने की कोशिश करते हैं, जैसे ही उन्हें पता लगता है कि ‘सप्तऋषि’ तारामंडल आ चुका है. ये 2010 में टेलीकास्ट हुआ था. जिसे आप अब Dailymotion पर भी देख सकते हैं.

ये सीरीज़ देखकर सिर घूम जाएगा आपका!

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?