ट्रेन की टिकट्स नहीं हुई तो बिग बी ने 1000 श्रमिकों के लिये बुक करा दीं 6 चार्टर्ड फ़्लाइट्स

Akanksha Tiwari

महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रवासी मज़दूरों को उनके घर पहुंचाने के लिये चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की है. बच्चन साहब ने यूपी के प्रवासी मज़दूरों के लिये 6 चार्टर्ड फ़्लाइट्स का इंतज़ाम किया है. इन फ़्लाइट्स के ज़रिये 1000 मज़दूर आराम से अपने घर पहुंच सकेंगे. 

indiatvnews

रिपोर्ट के मुताबिक, एक उड़ान के ज़रिये 180 श्रमिकों को उनके शहर पहुंचाया जाएगा. ये उड़ानें गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी के लिए हैं. 11 और 12 जून को इन फ़्लाइट्स के ज़रिये श्रमिकों को उनके शहर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इन श्रमिकों के लिए ट्रेन का इंतज़ाम किया जा रहा था, पर तकनीकि समस्या के कारण ट्रेन का प्लान रद्द करना पड़ा. 

deccanherald

अमिताभ बच्चन कॉर्प लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश यादव का कहना है कि बच्चन साहब ने उन्हें श्रमिकों के लिये चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था करने के लिए कहा, क्योंकि वो मज़दूरों को निराश नहीं देखना चाहते थे. मज़दूरों को घर भेजे जाने की सूचना दे दी गई थी. 

बिग बी ने इससे पहले भी बसों को ज़रिये लोगों को घर पहुंचाया था. 

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”