फ़ैन ने अमिताभ बच्चन को दी हिंदी में ट्वीट करने की सलाह, Big B ने दिया मज़ेदार जवाब

Kratika Nigam

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं, वो किसी भी मुद्दे पर ट्वीट करने से पीछे नहीं हटते हैं. अपने विचारों को बिग बी ट्विटर, इंस्टा और ब्लॉगिंग के ज़रिए आप तक पहुंचा देते हैं. इनके सभी ट्वीट से फ़ैंस भी बड़ी संख्या में जुड़ते हैं. जब ज़्यादा लोग जुड़ते हैं कई तरह की प्रतक्रियाएं भी मिलती हैं. 

newsdogapp

हाल ही में एक फ़ैन ने बॉलीवुड के शहंशाह को हिंदी में ट्वीट करने की सलाह दे डाली, लेकिन बिग बी भी फ़ैंस को जवाब देना बख़ूबी जानते हैं. उन्होंने फ़ौरन जवाब देते हुए लिखा, आप भी ‘पोस्ट’ (Post) शब्द जो आपने झंकृत किया है, उसकी हिंदी लिखिए ना!!!

बिग बी का ये जवाब देखते ही यूज़र्स ने कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी.

दरअसल, बिग बी ने #Mission30M को सपोर्ट करने के लिए सभी यूज़र्स का अंग्रेज़ी में धन्यवाद किया था, जिसके बाद फ़ैन ने उन्हें हिंदी में लिखने के लिए कह डाला.

आपको बता दें, कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. इनके अलावा आराध्या बच्चन, अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय बच्चन भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए थे. सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सब घर पर आ चुके हैं.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”