सोशल मीडिया की दुनिया हर किसी के लिये काफ़ी अहम हो चुकी है. इसलिये जब दूसरों के फ़ॉलोअर्स बढ़ते हैं और अपने नहीं, तो मन परेशान हो जाता है. ऐसा सिर्फ़ हमारे साथ नहीं है, बल्कि सदी के महानायक बिग बी भी इससे अछूते नहीं है. दरअसल, यंगस्टर्स के मुकाबले इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन के फ़ॉलोवर्स कम बढ़ रहे थे. वो इस बात से परेशान थे और तभी उन्हें फ़ॉलोवर्स हासिल का तरीका मिल गया.
बिग बी ने सारी समस्या का हल इस फ़ोटो में ढूंढ निकाला. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अंडर गार्मेंट्स में तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर से दिलचस्प इसका कैप्शन है. बिग बी लिखते हैं कि किसी से पता चला कि जवान लोगों की तरह मेरे इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स क्यों नहीं बढ़ रहे, क्योंकि मैं बिकनी में फ़ोटो नहीं पोस्ट करता. तभी ये फ़ोटो निकाली. हांलाकि, ये पूरी तरह बिकनी नहीं है, बल्कि ये भरा हुआ किनी ज़्यादा लग रहा. ये फ़िल्म महान’ से… ट्रिपल रोल और आज फ़िल्म के रिलीज़ के 37 साल हो गये.
बिग बी की ये तस्वीर और कैप्शन लोगों को ख़ूब भा रहा है. इसलिये फ़ोटो पर कमेंट और लाइक्स भी ख़ूब आ रहे हैं. मतलब फ़ॉलोवर्स की चिंता सभी को रहती है. ये जानकर शांति मिली.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.