कृष्णा की बहन आरती सिंह के साथ नौकर ने की थी रेप की कीशिश, जान पर खेल कर ख़ुद को बचाया था

Akanksha Tiwari

‘बिग बॉस 13’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. कभी-कभी रश्मि-सिद्धार्थ का झगड़ा टॉपिक होता है, तो कभी सिद्धार्थ-शहनाज़ की दोस्ती. इस बीच फ़िल्म प्रोमशन के लिये पहुंचे सेलेब्रिटीज़ भी टीआरपी बढ़ा देते हैं. हाल ही में ‘छपाक’ टीम भी प्रमोशन के लिये सलमान ख़ान के शो पर पहुंची. 

punjabkesari

बिग बॉस के सेट पर पहुंची लक्ष्मी अग्रवाल, दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी ने घरवालों के साथ कई गेम भी खेले. वहीं लक्ष्मी अग्रवाल ने घरवालों से ‘मुंह दिखाई’ करने के लिये कहा. मुंह दिखाई मतलब वो बातें जिसे वो कभी दुनिया के सामने नहीं रख पाये. 

glbnews

‘मुंह दिखाई’ के दौरान एक्टर गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने हैरान कर देने वाला ख़ुलासा किया. बचपन में हुए हादसे का ज़िक्र करते हुए आरती कहती हैं कि 13 साल की उम्र में उनका रेप करने की कोशिश की गई थी. रेप की ये कोशिश उनके ही घर के नौकर ने की थी. 

आरती कहती हैं कि वो घर पर अकेली थीं और उस समय वहां उनके नौकर के अलावा कोई नहीं था. वो सो रहीं थी, तभी नौकर ने घर के सभी दरवाज़े बंद कर लिये. इस घटना के वक़्त वो लोग लखनऊ में थे. 

आरती को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ऐसे में क्या करें. ख़ुद को बचाने के लिये वो घर की दूसरी मंज़िल से कूद गईं और सड़क पर भगाने लगीं. इस हादसे ने आरती को अंदर से झकझोर कर दिया था और एक साल तक उन्हें पैनिक अटैक आते रहे. आरती कहती हैं कि इस हादसे से उभरने में उनकी मम्मी और भाई ने काफ़ी मदद की. तब जाकर वो पिछले 7-8 सालों से नॉर्मल लाइफ़ जी रही हैं. 

dailyhunt

एक सेलिब्रिटी होते हुए आरती ने जिस बेबाकी से उनके साथ हुए हादसे को सबके सामने रखा, वो वाकई क़ाबिले-ए-तारीफ़ है. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”