Bigg Boss 16 Premiere: मेरा घर…मेरा क़ानून के साथ बिग-बॉस 16 का आग़ाज़ हो गया है और घर का दरवाज़ा कंटेस्टेंट के लिए खुल गया. इस बार डबल धमाका होगा…गेम बदलेगा क्योंकि बिग-बॉस ख़ुद खेलेगा. अब सलमान फिर से कंटेस्टेंट की वाट लगाएंगे. फिर से बिग-बॉस कंटेस्टेंट को कभी भी काम पर लगाएंगे. इंतज़ार हुआ ख़त्म और 105 दिन का शो हुआ शुरू तो चलिए प्रीमियर एपिसोड के पार्ट 1 में देखते हैं कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट आते हैं क्योंकि बिग-बॉस को कितना भी नापसंद कर लो, लेकिन जैसे ही इसके आगाज़ का दिन होता है फ़ैंस की आंखें टीवी पर टिक जाती हैं.
Bigg Boss 16 Premiere
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 House Photos: बिग बॉस 16 में होगी Circus Theme, यहां देखिए घर की फ़ोटोज़
प्रीमियर के पहले दिन रिंगमास्टर सलमान ख़ान ने कंटेस्टेंट को बुलाना शुरू कर दिया है.
1. निमृत अहलूवालिया (Nimrit Ahluwalia)
निमृत घर की पहली कंटेस्टेंट थीं, इसलिए बिग-बॉस ने उन्हें एक बेनिफ़िट ये दिया कि वो कैप्टन बनीं और उनसे कहा गया कि जो भी आएगा आपको पहले पता होगा और आपको ही उसे ड्यूटी और बेड चूज़ कराना है.
2. अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik)
19 साल के अब्दु दूसरे कंटेस्टेंट थे. इन्हें कुकिंग का शौक़ है और अब्दु ने कटिंग और चॉपिंग की ड्यूटी ली है.
3. अंकित-प्रियंका (Ankit-Priyanka)
अंकित और प्रियंका शो के तीसरे कंटेस्टेंट थे. दोनों उड़ारियां में दिख चुके हैं उसमें तो ग़ज़ब केमिस्ट्री दिखी थी अब देखते हैं अंदर क्या करते हैं?
4. MC Stan
रैपर MC Stan चौथे कंटेस्टेंट थे, और वो शो में प्यार बांटने आए हैं. इनका पूरा स्टाइल क़रीब 60 से 70 लाख रुपये में तैयार किया गया है. ये बाथरूम की ड्यूटी संभालेंगे.
ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस चाहते हैं…’ जानिये Bigg Boss की इस दमदार आवाज़ के मालिक अतुल कपूर कितनी फ़ीस लेते हैं?
5. अर्चना गौतम (Archana Gautam)
बिकनी मॉडल और एक्ट्रेस अर्चना गौतम 5वीं कंटेस्टेंट थीं और वो शो में अपनी शादी का सपना लेकर आई हैं कि अगर वो शो जीतती हैं तो वो किसी पॉलिटीशियन से शादी करेंगे.
6. गौतम विग (Gautam Vig)
टीवी के ऋतिक रोशन गोतम विग 6ठे कंटेस्टेंट थे. इन्होंने अपनी शुरूआत स्टार प्लेस के शो नामकरण से की थी.
7. शालीन भनोट (Shaleen Bhanot)
टीवी एक्टर शालीन भनोट शो के 8वें कंटेस्टेंट थे. शालीन ने बताया कि, बिग-बॉस उनके लिए लकी हैं, जब भी बिग-बॉस का कॉल आता है वैसे ही उन्हें कुछ न कुछ काम मिलता है. इसलिए शालीन अबकी बार बिग-बॉस 16 में आ ही गए.
9. डॉ. सौंदर्य शर्मा (Dr. Soundarya Sharma)
डॉ., एक्ट्रेस और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी सौंदर्य शर्मा शो की 9वीं कंटेस्टेंट थीं, जिन्हें शिव ठाकरे में विनर नहीं दिखता.
10. शिव ठाकरे (Shiv Thackeray)
मराठी बिग-बॉस विनर शिव ठाकरे शो के 10वें कंटेस्टेंट थे और उनके लिए बिग-बॉस गेम नहीं बल्कि सपना है.
11. सुम्बुल तौक़ीर (Sumbul Tauqeer)
टीवी की इमली यानि सुम्बुल शो की 11वीं कंटेस्टेंट थीं. इन्होंने अपना इमली अंदाज़ शो पर भी दिखाया. साथ ही सलमान की मिमिक्री भी करके दिखाई, जो सलमान को बहुत पसंद आई.
12. मान्या सिंह (Manya Singh)
Miss India Runner Up 2020 मान्या सिंह शो की 12वीं कंटेस्टेंट थीं. मान्या एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर की बेटी हैं और उन्हें इस बात पर गर्व है. मान्या ने बताया,
2020 के बाद मुझे 2 साल तक काम नहीं मिला क्योंकि लोगों ने मुझे ये कहकर रिजेक्ट किया कि आप एक्ट्रेस नहीं लगतीं आपका रंग फ़ेयर नहीं है.
13. गोरी नागोरी (Gori Nagori)
राजस्थान की गोरी नागोरी शो की 13वीं कंटेस्टेंट थीं, उन्होंने सलमान के साथ जमकर अपने गाने ‘गोरी नाचे’ पर डांस किया.
14. टीना दत्ता (Tina Dutta)
उतरन की इच्छा शो की 14वीं कंटेस्टेंट थीं, टीना को कुकिंग का शौक़ है और वो फ़िटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं.
15. श्रीजिता डे (Shreejita De)
उतरन में काम कर चुकीं श्रीजिता 15वीं कंटेस्टेंट थीं और श्रीजिता-टीना ने एक साथ शो में एंट्री की है. दोनों बेस्ट फ़्रेंड हैं.
16 साजिद ख़ान (Sajid khan)
डायरेक्टर साजिद ख़ान शो के 16वें कंटेस्टेंट थे. साजिद ने बताया कि,
वो अपने करियर को चढ़ते देख बहुत ज़्यादा घमेंड में आ गए थे लेकिन बैक टू बैक हिम्मतवाला और हमशक्ल फ़िल्म फ़्लॉप होने के बाद वो ज़मीन पर आ गए. पिछले चार सालों से वो काम नहीं कर रहे हैं. और शो पर ख़ुद को ढूंढने आए हैं.
आपको बता दें, बिग-बॉस 16 के 16 कंटेस्टेंट आ चुके हैं, जिसमें निमृत कौर जो कि कैप्टन बनाई गई हैं उनमें और अर्चना गौतम में बेड को लेकर घमासान मच गया है अब देखना होगा आगे क्या-क्या होता है?