Inside Photos of Bigg Boss 16 Circus Themed House: बिग बॉस 16 का ग्रैंड प्रीमियर आज होने वाला है. जिसमें फ़ाइनल कंटेस्टेंट्स का ख़ुलासा होगा. इस शो की पॉपुलैरिटी और फ़ैन बेस को देखते हुए मेकर्स हर साल बिग बॉस हाउस में कुछ नया करते हैं. बीते कुछ सीज़न में डिज़ाइनर्स ने बिग बॉस हाउस को दिलचस्प थीम के साथ शुरू किया है, लेकिन इस वर्ष बिग बॉस 16 की थीम कुछ ख़ास है. इस बार BB16 का घर सर्कस की तरह डिज़ाइन किया गया है, जहां के रिंग मास्टर ‘बिग बॉस’ होंगे. इस बार बिग बॉस के घर का इंटीरियर बहुत ही यूनिक और दिलचस्प है. चलिए इसी क्रम में आज हम इस आर्टिकल में Bigg Boss 16 के घर की तस्वीरों के जरिये सैर कराते हैं. कराएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16 House: जानिए बिग-बॉस का घर कहां है और इसे कौन डिज़ाइन करता है

चलिए नज़र डालते हैं Bigg Boss 16 के घर की तस्वीरों पर (Inside Photos of Bigg Boss 16 Circus Themed House)

बिग बॉस सीज़न 16 की सर्कस थीम (Circus Theme)

बिग बॉस 16 में आज 13 कंटेस्टेंट्स 105 दिन के लिए बिग बॉस के घर में जाने के लिए तैयार हैं. बिग बॉस शो में कंटेस्टेंट्स के लड़ाई-झगड़े और प्यार मोहब्बत के अलावा जो चीज़ दिलचस्प है, वो बिग बॉस का घर है. हर वर्ष मेकर्स घर को यूनिक बनाते हैं. इस वर्ष इस घर को ओमंग कुमार ने डिज़ाइन किया है. ओमंग और उनकी पत्नी वनिता ने घर में चटकदार रंग के साथ सर्कस में होने वाली हर एक चीज़ का उपयोग किया है. इस घर में तरह-तरह के शीशे हैं, अतरंगी टेबल और जेल को मौत के कुएं के रूप में डिज़ाइन किया है, जिसके रिंगमास्टर बिग बॉस होंगे.

बिग बॉस के घर में घुसते ही एक बड़ा-सा जोकर एंट्रेंस है, जो शायद कंटेस्टेंट्स की हंसी जल्द ही आसूं में तब्दील करने वाला है. घर में ज़्यादा बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन इस बार किचन को बाथरूम की ओर थोड़ा शिफ़्ट किया गया है. वहीं, बिग बॉस का अहम दरवाज़ा लिविंग एरिया की और खुलता है.

चलिए आपको दिखाते हैं बिग बॉस 16 के घर की अंदर की तस्वीरें.

1- कप्तान का कमरा

Pic Credit- indianexpress

ये कमरा बिग बॉस 16 के कप्तान का होगा. पता होगा कि बिग बॉस में हमेशा कप्तान को बाकि सदस्यों से ज़्यादा सुख-सुविधाएं मिलती है, तो इस वर्ष भी घर के कप्तान के लिए कमरे में खाने-पीने का सामान, आरामदायक बिस्तर और जकूज़ी (नहाने का टब) होगा.

2- बेडरुम

इस बार बिग बॉस के घर में 4 बेडरुम दिए गए हैं, जिसकी थीम का नाम है – फ़ायर, ब्लैक एंड व्हाइट और विटेंज एंड कार्ड्स.

3- लिविंग एरिया (Living Area)

Pic Credit- indianexpress

इस लिविंग एरिया में हर हफ़्ते सलमान ख़ान “weekend ke vaar” में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे.

4- किचन (Kitchen)

Pic Credit- indianexpress

किचन बिग बॉस का सबसे पॉपुलर स्पॉट है, जहां बिग बॉस के इतिहास की कई बड़ी लड़ाइयां हुई हैं. इस बार बिग बॉस 16 के किचन को ट्राइबल लुक में बनाया गया है.

5- बाथरूम

Pic Credit- indianexpress

बिग बॉस 16 का बाथरूम इस बार सर्कस के टेंट की तरह बनाया गया है, जिसे सफ़ेद और गुलाबी रंग में रंगा गया है. डिज़ाइनर ने इसे और भी ख़ूबसूरत बनाने के लिए इसमें अलग-अलग तरीक़े के शीशे लगाए हैं.

6- कॉन्फ़ेशन रूम

Pic Credit- indianexpress

कॉन्फ़ेशन रूम में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स से अकेले में बात करते हैं. साथ ही ऐसे बहुत से ख़ुफ़िया टास्क होते हैं, जिन्हें कॉन्फ़ेशन रूम से अंजाम दिया जाता है.

7- गार्डन एरिया

Pic Credit- indianexpress

बिग बॉस 16 का ग्रैंड प्रीमियर 1 अक्टूबर यानी आज होगा.