Bigg Boss Salman Khan Fees: बिग बॉस सीज़न 4 से लेकर सीज़न 16 तक, सलमान की फ़ीस की डिटेल्स ये रही

Kratika Nigam

Bigg Boss Salman Khan Fees: 1 अक्टूबर को बिग-बॉस 16 का प्रीमियर एपिसोड आने वाला है. इस बार की सर्कस थीम के ‘रिंगमास्टर’ सलमान ख़ान होंगे. सलमान ख़ान ने सीज़न 4 से इस शो की बागडोर संभाली थी, तब से लेकर आज तक ये शो TRP के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है और भाईजान फ़ीस के मामले में. साल दर साल जैसे सीज़न बढ़ते गए सलमान ख़ान की फ़ीस भी बढ़ती चली गई. इस सीज़न की फ़ीस ने सबको चौंका रखा है और वो भी सलमान सिर्फ़ वीकेंड का वार में यानि दो दिन ही दिखेंगे.

https://www.instagram.com/p/CjA7TlLjmNM/

Bigg Boss Salman Khan Fees

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 House: जानिए बिग-बॉस का घर कहां है और इसे कौन डिज़ाइन करता है

चलिए, 4th से लेकर 15th सीज़न तक की फ़ीस जानने के साथ-साथ ये भी जानते हैं कि बिग-बॉस के 16वें सीज़न फ़ीस वाकई 1000 करोड़ रुपये है या नहीं.

https://www.instagram.com/p/CjA3YT0jQQV/

Bollywood Hungama की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ख़ान ने सीजन 4 से सीज़न 6 तक प्रति एपिसोड 2.5 करोड़ रुपये फ़ीस ली थी. इसके बाद, इन्होंने बिग-बॉस 7 के लिए अपनी फ़ीस दोगुनी कर 5 करोड़ रुपये कर दी. बिग-बॉस 8 के लिए, सलमान ने प्रति एपिसोड ₹5.5 करोड़ चार्ज किए और बिग-बॉस 9 के लिए फिर उन्होंने फ़ीस बढ़ा दी जो 7-8 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड थी. बिग-बॉस के सीज़न 10 के लिए, सलमान ने प्रति एपिसोड 8 करोड़ रुपये लिए.

Image Source: dnaindia

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 की House Theme हो सकती है ऐसी, पिछले कुछ सीज़न में इन थीम पर बना था बिग बॉस का घर

इसके अलावा, कथित तौर पर सीज़न 11 के लिए लगभग 11 करोड़ रुपये, सीज़न 12 के लिए 12 से 14 करोड़ रुपये और सीज़न 13 के लिए 15.50 करोड़ रुपये फ़ीस ली थी. तो वहीं India.com के अनुसार, सीज़न 14 के लिए प्रति एपिसोड 20 करोड़ रुपये इस हिसाब से सीज़न 14 के सभी एपिसोड को मिलाकर ये डील क़रीब 480 करोड़ रुपये की थी.

Image Source: tosshub

सलमान ख़ान ने सीज़न 15 के लिए कथित तौर प्रति एपिसोड 12 करोड़ रुपये फ़ीस ली, जो दोनों एपिसोड की मिलाकर 25 करोड़ रुपये होती है. इस हिसाब से सलमान ख़ान की बिग-बॉस के साथ 350 करोड़ रुपये की डील हुई थी.

Image Source: zeenews

अब बात करते हैं सीज़न 16 की, जो जल्द ही आने वाला है और सबसे ज़्यादा सलमान की फ़ीस को लेकर चर्चा में बना हुआ है. कहा जा रहा है कि सलमान ख़ान पूरे सीज़न के लिए 1000 करोड़ रुपये फ़ीस ले रहे हैं. इस बात पर सलमान ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि,

अगर मुझे कभी 1000 करोड़ रुपये मिले तो मैं अपने जीवन में कभी काम नहीं करूंगा, लेकिन एक दिन ऐसा आएगा जब मुझे ये रक़म दी जाएगी.

Image Source: indianexpress

आपको बता दें, सलमान ख़ान के अलावा, अरशद वारसी, शिल्पा शेट्ठी, अमिताभ बच्चन, फ़राह ख़ान और संजय दत्त भी बिग-बॉस को होस्ट कर चुके हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”