Bigg Boss Rivalries: बिग बॉस हाउस के वो 10 झगड़े जो शो ख़त्म होने के बाद भी चर्चा में रहे

Kratika Nigam

Popular Rivals Of Bigg Boss: बिग-बॉस के कंटेस्टेंट लड़ते-लड़ते और प्यार करते-करते 16वें सीज़न तक आ चुके हैं. पिछले सीज़न की तरह इस बार का सीज़न भी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि फ़ैज़ू से लेकर भाभी जी तक और राज कुंद्रा से लेकर जन्नत जु़ुबेर तक आने वाले 16 कंटेस्टेंट जो धमाकेदार हैं. शो का प्रीमियर 1 अक्टूबर को कलर्स पर होगा. सलमान ख़ान प्रोमो में कहते नज़र आए थे कि, ‘इस बार बिग बॉस, ख़ुद खेलेंगे’ सुबह तो होगी लेकिन आसमान में चांद दिखेगा, घोड़ा भी सीधी चाल चलेगा. इस लाइन को सुनकर लग तो रहा है कि इस बार का बिग-बॉस काफ़ी इंटरेस्टिंग होने वाला है.

https://www.instagram.com/p/Cib2uMxqZYM/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0c455397-db54-40c0-a235-351cdf556672

एक बार फिर नई कहानियां बनेंगी, नए दुश्मन बनेंगे, कोई ज़्यादा खाएगा, तो कोई बाथरूम नहीं साफ़ करेगा, तो कोई टास्क का टार्ज़न बनेगा. ख़ैर, ये तो नए एपिसोड में देखेंगे. नए के लिए पुराने को भूलना तो अच्छी बात नहीं है इसलिए चलिए एक बार नज़र डालते हैं कि पिछले कुछ सीज़न के दुश्मन कौन रहे हैं, जिन्होंने बिग-बॉस के घर में ही नहीं शो देखने वालों के घरों में भी हलचल मचा दी थी.

https://www.instagram.com/p/Ci66mrXoCgr/

Bigg Boss Rivalries

ये भी पढ़ें: शहनाज़ गिल: वो पंजाबी कुड़ी जो Big Boss से पहले लोगों के लिए अंजान थी और आज सेलिब्रिटी है

1. श्वेता तिवारी और डॉली बिंद्रा (बिग-बॉस 4)

सलमान ख़ान ने इसी सीज़न से बिग-बॉस की कमान संभाली थी. इस सीज़न में श्वेता तिवारी, द ग्रेट खली, समीर सोनी, सारा ख़ान और मनोज तिवारी सहित कई जानी-मानी हस्तियां कंटेस्टेंट के तौर पर आई थीं. फिर शो में तड़का लगाने के लिए बिग-बॉस ने वाइल्ड कार्ड के ज़रिए डॉली बिंद्रा की शो में एंट्री कराई और फिर जो धमाके हुए उनकी आवाज़ आज तक गूंजती है. डॉली बिंद्रा और श्वेता तिवारी में पुरानी बातों को लेकर जमकर झगड़ा हुआ था बात मारने तक आ गई थी. श्वेता तिवारी इस सीज़न की विनर थीं.

2. उर्वशी ढोलकिया और डेलनाज़ ईरानी (बिग-बॉस 6)

डेलनाज़ और उर्वशी असल ज़िंदगी में अच्छी दोस्त थीं, लेकिन बिग बॉस 6 में आने के बाद ग़लतफ़हमियों के चलते दोनों दोस्त कट्टर दुश्मन बन गईं. हालांकि, News18 से बात करते हुए, डेलनाज़ ने कहा था कि, शो से बाहर आने पर दोनों ने अपने मतभेदों को दूर कर लिया है. उर्वशी इस सीज़न की विनर थीं.

3. गौहर ख़ान और तनीषा मुख़र्जी (बिग-बॉस 7)

तनीषा और गौहर बिग बॉस 7 की फ़ाइनलिस्ट थीं, जिसमें शो की ट्रॉफ़ी गौहर ने जीती थी. दोनों के बीच में टास्क को लेकर लड़ाई हुई थी, जिसमें तनीषा ने कुशाल को धक्का दिया था. इसके लिए गौहर ने सलमान के सामने भी कुशाल का बचाव किया था और गौहर ने फ़िज़िकल होने की वजह से तनीषा को शो से बाहर निकालने की भी मांग की थी.

4. करिश्मा तन्ना और गौतम गुलाटी (बिग-बॉस 8)

गौतम गुलाटी और करिश्मा तन्ना बिग-बॉस सीज़न 8 के फ़ाइनलिस्ट थे, जिसमें गौतम गुलाटी विनर रहे थे. दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर कई आरोप लगाए, जिसमें करिशमा ने गौतम पर गाली देने का आरोप लगाया तो, गौतम ने कहा कि, करिश्मा ने घरवालों को उकसाया है कि वो उन्हें घर में घेरें ताकि सब गौतम के ख़िलाफ़ हो जाएं.

5. प्रिंस नरूला और ऋषभ सिन्हा (बिग-बॉस 9)

बिग बॉस 9 के 22वें दिन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर ऋषभ सिन्हा ने शानदार एंट्री की और प्रिंस नरूला का गेम बिगाड़ने लग गए. प्रिंस से लड़ाई करनी शुरू कर दी और उनके MTV के क़िस्से भी शेयर किए. हालांकि, दोनों सीज़न के फ़ाइनलिस्ट थे, जिसमें प्रिंस ने शो जीता था.

ये भी पढ़ें: Big Boss में इन 10 जोड़ियों की मोहब्बत परवान चढ़ी थी लेकिन आज कौन साथ है और कौन नहीं, जानते हो?

6. हिना ख़ान और शिल्पा शिंदे (बिग-बॉस 11)

शिल्पा शिंदे और हिना ख़ान में सबसे ज़्यादा लड़ाइयां विचारधारा को लेकर हुई क्योंकि दोनों के विचार नहीं मिलते थे. जहां शिल्पा पूरे सीज़न किचन में दिखीं तो वहीं हिना सबमें झगड़े लगाते और मेकअप करते दिखी थीं. दोनों शो की फ़ाइलिस्ट थीं, जिसमें शिल्पा शो की विनर थीं.

7. शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता (बिग-बॉस 11)

शिल्पा और हिना के अलावा, बिग-बॉस 11 में शिल्पा और विकास गुप्ता की लड़ाई भी ख़ूब सुर्खियों में रही थी. ये लड़ाई शो में नहीं, बल्कि उनके पुराने शो भाभी जी घर पर हैं से हो रही थी, जिसमें विकास गुप्ता प्रोडक्शन टीम का हिस्सा थे और शिल्पा को अंगूरी भाभी के किरदार से रातों-रात हटा दिया था उनकी जगह शुभांगी अत्रे को नई भाभी जी बनाकर टीवी पर ले आए थे.

8. रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य (बिग-बॉस 14)

बिग-बॉस 14 के घर में रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य में शुरू से लेकर आख़िरी तक लड़ाई रही. दोनों को अक्सर कई एपिसोड में अलग-अलग मुद्दों पर एक झगड़े करते देखा गया. हालांकि, शो की विनर रुबीना दिलैक रही थीं.

Image Source: pinkvilla

9. सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज़ (बिग-बॉस 13)

असीम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला शो में जितने अच्छे दोस्त रहे उससे कहीं ज़्यादा ख़राब दुश्मन. दोनों ने बिग-बॉस के घर को अपनी लड़ाइयों से हिला दिया. लड़ाई इस मकाम पर पहुंच गई थी बिग-बॉस को इनकी लड़ाई सुलझाने के लिए बीच में आना पड़ा. मगर सिद्धार्थ ने शो से करोड़ों लोगों के दिलों में और भी ख़ास जगह बना ली थी. सिद्धार्थ ही इस शो के विनर थे. फ़िलहाल अब वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन इनके जैसे सितारे की चमक कभी कम नहीं होगी.

Image Source: hindustantimes

10. प्रतिक सहजपाल और करन कुन्द्रा (बिग-बॉस 15)

बिग-बॉस के इस सीज़न में कई बदलाव और धमाके हुए थे. इसमें प्रतीक और करन कंटेस्टेंट के तौर पर थे. प्रतीक इससे पहले MTV के शो Love School का हिस्सा ते, जिसके होस्ट करन कुन्द्रा थे. दोनों में पुराने शो को लेकर काफ़ी ग़ुस्सा था, जिससे इस शो में भी वो ग़ुस्सा नज़र आया.

अब देखना ये होगा कि इस सीज़न के कौन-से कंटेस्टेंट इनके लेवल को मैच कर पाते हैं या चूक जाते हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल