अपनी एक्टिंग से कैरेक्टर में जान फूंकने वाले ये 10 बॉलीवुड एक्टर्स, जो बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं

Vidushi

Bollywood Actors In Direction : बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफ़ी स्कोप है. कई एक्टर्स ने हमेशा ऑन-स्क्रीन रहने के बजाय अपने क्रिएटिविटी लेवल को एक्सप्लोर करने की कोशिश की है और डायरेक्शन की दुनिया में भी हाथ आज़माया है. यही वजह है कि कुछ एक्टर्स एक्टिंग करने के साथ ही मूवीज़ भी डायरेक्ट कर रहे हैं.

आइए आपको कुछ बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में बता देते हैं, जो एक सक्सेसफुल डायरेक्टर्स भी हैं.

1. आमिर ख़ान

आमिर ख़ान की अगर एक्टिंग स्किल्स की बात करें, तो एक्टर ने इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. इसलिए उन्हें ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहा जाता है. सिर्फ़ यही नहीं, आमिर का डायरेक्शन में भी काफ़ी एक्सपीरियंस है. उन्होंने फ़िल्म ‘तारे ज़मीन पर’ जैसी आइकॉनिक मूवी को डायरेक्ट किया था. इस मूवी की स्टोरीलाइन इतनी दिलचस्प थी कि दर्शक काफ़ी समय से उनके द्वारा डायरेक्ट की गई अगली फ़िल्म का वेट कर रहे हैं.

timesofindia

ये भी पढ़ें: साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के 10 बेहतरीन डायरेक्टर्स, जिनकी फ़िल्में ही नहीं फ़ीस भी है दमदार

2. अजय देवगन

सुपर टैलेंटेड अजय देवगन भी अपने कम्फ़र्ट ज़ोन से बाहर निकले और उन्होंने मूवीज़ को डायरेक्ट करना शुरू किया. एक्टर की ख़ुद की प्रोडक्शन कंपनी है और बतौर डायरेक्टर उनकी पहली मूवी ‘यू, मी और हम’ थी. इस रोमांटिक ड्रामा ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया, लेकिन उनकी इससे अगली मूवी शिवाय का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन और रिव्यूज़ बेहतर थे.   

indiatvnews

3. नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह एक बहुमुखी एक्टर हैं. उनकी ‘वेडनेज्डे’, ‘जाने भी दो यार’ जैसी मूवीज़ में परफॉरमेंस इस बात को साबित करती है. उनकी एक्टिंग की तरह उनकी डायरेक्ट की हुई मूवी ‘यूं होता तो क्या होता’ ने भी बेहतरीन कमाई की.

india

4. अरबाज़ ख़ान

जहां अरबाज़ ख़ान का फ़िल्म इंडस्ट्री में करियर उतना अच्छा नहीं रहा, वहीं उनको बतौर डायरेक्टर काफ़ी तारीफ़ें मिली. एक्टर ने कैमरे के पीछे ज़्यादातर काम किया और एक बड़ी हिट मूवी ‘दबंग 2’ भारतीय सिनेमा को दी.

koimoi

5. हेमा मालिनी

डांसर, प्रोड्यूसर और एक्टर, हेमा मालिनी के टैलेंट लिमिटलेस हैं. यहां तक उन्होंने डायरेक्शन में भी अपना हाथ आज़माया था और ‘दिल आशना है’, ‘मोहिनी’ और ‘टेल मी ओ ख़ुदा’ जैसी मूवीज़ डायरेक्ट की थीं.

twitter

6. अनुपम खेर

टैलेंटेड एक्टर और भारतीय सिनेमा में अपनी कुछ यादगार परफॉरमेंस देने के अलावा अनुपम खेर के बतौर डायरेक्टर काम को भी काफ़ी सराहना मिली. उनका डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू मल्टी-स्टारर मूवी ‘ओम जय जगदीश’ में था. हालांकि, ये मूवी फ्लॉप हो गई थी.

wikibio

ये भी पढ़ें: सौ सालों में बनी बॉलीवुड की 13 फ़िल्में, जो स्क्रिप्ट, डायरेक्शन और एक्टिंग के लिए याद रखी जाएंगी

7. राज कपूर

राज कपूर हिंदी सिनेमा के महान एक्टर और डायरेक्टर थे. उन्होंने फ़िल्म ‘आग’ के साथ मूवी इंडस्ट्री में सबसे यंग डायरेक्टर बनकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद उन्हें अपना अगला ब्रेक फ़िल्म ‘बरसात’ से मिला था, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया था.

imdb

8. नंदिता दास

एक्टर और फ़िल्ममेकर नंदिता दास 10 अलग भाषाओं में क़रीब 40 फ़िल्मों में फ़ीचर हो चुकी हैं. उनकी पहली फ़िल्म ‘फिराक़’ को 20 अवार्ड्स मिले थे और इसका वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो फ़िल्म फ़ेस्टिवल में किया गया था. उनकी हाल ही में डायरेक्ट की गई फ़िल्म ‘ज्विगाटो’ को भी काफ़ी तारीफ़ मिल रही है.

deccanherald

9. सीमा पाहवा

सीमा पाहवा ने अपना एक्टिंग में करियर थिएटर में दिल्ली की कंपनी संभव से शुरू किया था. इसके बाद वो 1994 में फ़िल्मों में काम करने मुंबई चली गईं और अपने टीवी रोल्स और थिएटर जारी रखा. बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फ़िल्म ‘राम प्रसाद की तेरहवीं’ थी.

filmcompanion

10. फ़रहान अख्तर

फ़रहान अख्तर ने डायरेक्शन में अपनी जगह 2001 में आई मूवी ‘दिल चाहता है’ से बनाई थी. इसके लिए उन्हें बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म केटेगरी में नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. इसके बाद उन्होंने फ़िल्म ’रॉक ऑन’ से एक्टिंग की दुनिया में क़दम रखा था, जिसके लिए उन्हें कई अवार्ड्स मिले थे.

news18
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल