बॉलीवुड और क्रिकेट का बेहद पुराना नाता रहा है. आज बॉलीवुड की तरह ही क्रिकेट में भी पैसा और ग्लैमर की कोई कमी नहीं है. भारत के कई क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं, जिनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग बॉलीवुड स्टार्स से कहीं ज़्यादा है. बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जो एक्टिंग में आने से पहले क्रिकेटर हुआ थे. ये सिर्फ़ टाइम पास के लिए नहीं, बल्कि प्रोफ़ेशनली इस खेल को खेला करते थे. वहीं भारत में कई क्रिकेटर्स ऐसे भी रहे हैं, जो शौकिया तौर पर क्रिकेट के साथ-साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं.
आज हम आपको उन बॉलीवुड व टीवी एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पेशेवर क्रिकेट छोड़ने के बाद आज इंडस्टी के बड़े स्टार्स बन चुके हैं.
1- Salil Ankola
सलिल अंकोला को लोग क्रिकेटर कम एक्टर के तौर पर ज़्यादा जानते हैं, लेकिन वो भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने वाले एकमात्र पेशेवर अभिनेता हैं. सलिल अंकोला भारत के लिए 20 वनडे मैच और 1 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. आज वो कई फ़िल्मों व टीवी शो में लीड रोल निभा चुके हैं.
ये भी पढ़िए: क्या आप जानते हैं शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘स्वदेश’ 90’s के इस सीरियल से प्रेरित थी
2- Angad Bedi
बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं. पिता की तरह ही अंगद भी क्रिकेटर बनना चाहते थे. वो युवराज सिंह और हरभजन सिंह के साथ अंडर-19 क्रिकेट चुके हैं, लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग की राह चुन ली. आज वो कई बॉलीवुड फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं.
3- Karan Wahi
टीवी स्टार करण वाही कई बॉलीवुड फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि वो एक्टर बनने से पहले क्रिकेटर हुआ करते थे. कारण दिल्ली की अंडर-19 टीम में शिखर धवन और विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं. लेकिन चोट के चलते उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली और एक्टिंग फ़ील्ड में आ गए.
4- Hardy Sandhu
पंजाबी सिंगर हार्डी संधू भी पहले क्रिकेटर हुआ करते थे. वो युवराज सिंह और हरभजन सिंह के साथ खेला करते थे. हार्डी टीम इंडिया और दिल्ली रणजी टीम से खेल अंडर 19 क्रिकेट खेल चुके हैं. लेकिन बाद में एक्टिंग और सिन्गिंग की राह चुन ली. हार्डी संधू ’83’ फ़िल्म में क्रिकेटर मदन लाल का रोल निभा चुके हैं.
5- Vishnu Vishal
विशाल कुदावला जिन्हें विष्णु विशाल के नाम से भी जाना जाता है, एक तमिल अभिनेता हैं. एक्टर बनने से पहले विष्णु रणजी ट्रॉफ़ी में तमिलनाडु के लिए पेशेवर रूप से खेलते थे, लेकिन पैर की चोट ने उनके क्रिकेट करियर का अंत कर दिया. साल 2009 में क्रिकेट छोड़ एक्टिंग फ़ील्ड में उतर गये.
ये भी पढ़िए: बिकने जा रहा है देव आनंद का 73 साल पुराना आइकॉनिक बंगला, 400 करोड़ रुपये में पक्की हुई डील