Dev Anand Bungalow Sale: बॉलीवुड सुपरस्टार देव आनंद का मुंबई में स्थित आइकॉनिक बंगला बिकने जा रहा है. दिवंगत एक्टर देव आनंद ने अपनी पत्नी कल्पना कार्तिक और बच्चों सुनील आनंद व देविना आनंद के साथ 40 साल इसी बंगले में गुजारे थे, लेकिन अब 73 साल पुराना ये बंगला बिकने जा रहा है. अब इस आइकॉनिक बंगले की जगह पर 22 मंज़िला टावर बनाया जाएगा.

ये भी पढ़िए: जटिया हाउस: जानिए इस बंगले में ऐसी क्या ख़ासियत है कि इसे भारत का सबसे महंगा बंगला कहा जाता है

haribhoomi

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, देव आनंद के इस आइकॉनिक बंगले की डील पक्की हो चुकी है और पेपर वर्क भी लगभग पूरा हो चुका है. मुंबई की एक रियल स्टेट कंपनी ने इसे 350 से 400 करोड़ रुपये में ख़रीद लिया है.

देव आनंद (Dev Anand) के ये बंगला मुंबई के सबसे महंगे इलाक़ों में से एक जुहू में स्थित है. बताया जाता है कि 73 साल पहले देव आनंद ने जब ये बंगला बनवाया था, उस वक्त कम ही लोग जुहू के बारे में जानते थे. लेकिन आज ये मुंबई का सबसे महंगा इलाक़ा माना जाता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया भी देव आनंद के पडोसी रह चुकी हैं.

magicbricks

क्यों बेचा जा रहा है बंगला

दरअसल, साल 2011 में देव आनंद की मौत के बाद उनकी पत्नी कल्पना कार्तिक अपनी बेटी देविना आनंद के साथ ऊटी शिफ़्ट हो गई थीं. कल्पना अब 92 साल की हो चुकी हैं और चल फिरने में असमर्थ हैं. वहीं उनके इकलौते बेटे सुनील आनंद अमेरिका में रहते हैं. ऐसे में मुंबई में बंगले की देखभाल करने वाला कोई नहीं था. इसलिए इसे बेचा जा रहा है.

देव आनंद ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बंगले को लेकर कहा था कि, ‘सन 1950 में जब मैंने ये बंगला बनवाया था, उस वक़्त जुहू एक छोटा सा गांव हुआ करता था और पूरा इलाक़ा जंगल हुआ करता था. मुझे ये जगह पसंद थी क्योंकि तब मैं सिंगल था. लेकिन अब जुहू में बहुत भीड़ हो गई है. ख़ासकर रविवार को तो ये हज़ारों लोगों से भरा रहता है. यहां अब पहले जैसा समुद्र तट नहीं रहा. इसके अलावा मेरे आइरिस पार्क वाले निवास में अब कोई पार्क नहीं है, मेरे घर के सामने 1 स्कूल और 4 बंगले हैं’.

magicbricks

इन सुपरस्टार्स के बंगले भी बिक चुके हैं

फ़रवरी 2023 में ‘कपूर खानदान’ का पुश्तैनी बंगला भी बिका था. मुंबई के चेंबूर में स्थित राज कपूर के आलीशान बंगले को ‘गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड’ ने ख़रीदा था. इसके अलावा ‘गोजरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड’ ने ही साल 2019 में राज कपूर का आर.के स्टूडियो भी ख़रीदा था. इससे पहले मनोज कुमार, राजेश खन्ना के बंगले भी बिक चुके हैं.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में है विराट कोहली का 80 करोड़ का बंगला, देखिए बंगले के अंदर की ख़ूबसूरत तस्वीरें