ये हैं Bollywood और TV Shows की 10 बेस्ट Opening Scenes, जिनकी तस्वीरें Twitter पर वायरल हो रही हैं

Nikita Panwar

Bollywood And Shows Iconic Opening Scenes: किसी भी चीज़ का पहला प्रभाव बहुत मायने रखता है. उसी तरह फ़िल्म्स और शोज़ में भी ओपनिंग सीन्स बहुत प्रभाव डालते हैं. जिससे पता चल जाता है कि फ़िल्म और शोज़ कितने ज़बरदस्त होने वाले हैं. ऐसे बहुत से इंडियन टीवी शोज़ और बॉलीवुड फ़िल्म्स हैं, जिनके आइकोनिक सीन्स लाजवाब रह थे. ट्विटर पर हालही में, Category is: iconic opening scenes ट्रेंड चल रहा है, जिसमें ट्विटर यूज़र्स ने अपने पसंदीदा ओपनिंग सीन शेयर किए हैं. देखिए तस्वीरें-

ये भी पढ़ें: लगभग सेम होते थे कई 80s और 90s की हिंदी फ़िल्मों के जेल सीन्स, इस ट्विटर यूज़र ने दिखाई झलक

आइए आपको दिखाते हैं बॉलीवुड फ़िल्म्स और शोज़ के ओपनिंग सीन्स (Bollywood And Shows Iconic Opening Scenes)-

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो 18 मूवीज़, जिनके सीन्स में दिखे थे दूसरी फ़िल्मों के पोस्टर्स

ये ओपनिंग सीन फ़िल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ का है. किसी ने सही कहा है, “जितना भी कर लो, किसी चीज़ को टॉप करना मुश्किल है.”

2- ये ओपनिंग सीन फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी ‘ का है.

3- ये ओपनिंग सीन फ़िल्म ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म ‘ का है.

4- ये ओपनिंग सीन शो ‘क्यूंकि सांस भी कभी बहू थी’ जो बहुत आइकोनिक सीरियल था.

5- ये ओपनिंग सीन फ़िल्म ‘ओमकारा’ का है.

6- ये ओपनिंग सीन फ़िल्म ‘डॉन सीरीज़ ‘ का है.

7- ये ओपनिंग सीन फ़िल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ का है.

https://twitter.com/StruggleToTalk/status/1669283592139317251?s=20
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल