बॉलीवुड के ऐसे 10 तलाक़ जिन्होंने फ़ैन्स को दिया भारी झटका

Ishi Kanodiya

ज़िन्दगी फ़िल्मों की तरह नहीं होती है कि जहां लड़का- लड़की मिले और हमेशा के लिए दोनों ख़ुशी- ख़ुशी रहते हैं. असल ज़िंदगी में रिश्ते बनाना और और उन्हें निभाना बहुत मुश्किल होता है, फिर चाहें आप बॉलीवुड सेलेब ही क्यों न हो. 

एक-दूसरे का साथ सालों तक साथ निभाने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने- अपने पार्टनर्स को तलाक़ दिया है. क्योंकि शादी का मतलब ये तो नहीं कि आप अंत तक अपनी खुशियों और मन के सुकून को मारकर सहते जाओ. कई बार रिश्ते मुरझा जाते हैं, जो कि हमें समझना होगा कि नॉर्मल है. आइए, देखते हैं कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने सालों बाद दिया अपने पार्टनर को तलाक़.   

1. आमिर ख़ान और किरण राव 

ndtvimg

आमिर और किरण ने हाल ही में अलग होने की बात पब्लिक में शेयर की है. दोनों 15 साल तक शादी के बंधन में थे. दोनों के अलग होने की ख़बर सुन आमिर के फैंस काफ़ी शॉक में आ गए. 

2. ऋतिक रोशन और सुज़ैन ख़ान 

toiimg

ऋतिक और सुज़ैन ने 2000 में शादी की थी. 14 साल के रिश्ते के बाद 2014 में दोनों ने अलग़ होने क फ़ैसला लिया. दोनों के दो बेटे हैं ऋदान और ऋहान. 

3. सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह 

pinkvilla

सैफ़ और अमृता ने 1991 में शादी की थी. मगर दोनों ने 2004 में तलाक़ ले लिया. इस शादी से दोनों के दो बच्चे हैं सारा अली ख़ान, इब्राहिम अली ख़ान.   

4. मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ ख़ान 

toiimg

मलाइका और अरबाज़ ने 12 दिसंबर, 1998 में शादी की थी. 18 साल एक दूसरे का साथ निभाने के बाद, उन्होंने 2017 में डिवोर्स ले लिया. अरबाज़ ख़ान इन दिनों जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. वहीं, मलाइका अरोड़ा काफ़ी समय से अर्जुन कपूर के साथ. 

5. फ़रहान अख़्तर और अधुना भबानी 

dnaindia

इस जोड़े ने 2000 में शादी कर ली 16 साल बाद, उन्होंने 24 अप्रैल, 2017 को अलग होने का फैसला किया. 

6. अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया 

indiatv

एक्टर अर्जुन रामपाल और सुपरमॉडल, मेहर जेसिया ने 21 साल साथ रहने के बाद 2019 में अलग़ होने का फैसला लिया. 

7. हिमेश रेशमिया और कोमल 

tosshub

22 साल तक सिंगर, हिमेश रेशमिया अपनी बचपन की दोस्त कोमल के साथ शादी के रिश्ते में बंधे हुए थे. हालांकि, रिश्ते में तक़लीफ़ आने के बाद दोनों ने 2017 में अलग होने का फ़ैसला लिया.  

8. रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा 

jagranimages

रणवीर और कोणाकाना ने 2010 में शादी कर ली थी. आपसी मतभेद के चलते दोनों ने 2015 में अलग होने का फैसला लिया. 

9. अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन 

अनुराग और कल्कि कोचलिन ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और 2011 में शादी कर ली. मगर साल 2013 में शादी ख़त्म हो गई. 

10. मनीषा कोइराला और सम्राट दहाली 

newstracklive

मनीषा और सम्राट जो कि एक व्यवसायी हैं ने 19 जून, 2010 को शादी की और 2012 में अलग होने का फैसला किया. 

ये भी पढ़ें: क्या आपको इन फ़ेमस सेलेब कपल्स के बारे में पता है, जिन्होंने सगाई की मगर शादी नहीं रचाई? 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”