ज़िन्दगी फ़िल्मों की तरह नहीं होती है कि जहां लड़का- लड़की मिले और हमेशा के लिए दोनों ख़ुशी- ख़ुशी रहते हैं. असल ज़िंदगी में रिश्ते बनाना और और उन्हें निभाना बहुत मुश्किल होता है, फिर चाहें आप बॉलीवुड सेलेब ही क्यों न हो.
एक-दूसरे का साथ सालों तक साथ निभाने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने- अपने पार्टनर्स को तलाक़ दिया है. क्योंकि शादी का मतलब ये तो नहीं कि आप अंत तक अपनी खुशियों और मन के सुकून को मारकर सहते जाओ. कई बार रिश्ते मुरझा जाते हैं, जो कि हमें समझना होगा कि नॉर्मल है. आइए, देखते हैं कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने सालों बाद दिया अपने पार्टनर को तलाक़.
1. आमिर ख़ान और किरण राव
आमिर और किरण ने हाल ही में अलग होने की बात पब्लिक में शेयर की है. दोनों 15 साल तक शादी के बंधन में थे. दोनों के अलग होने की ख़बर सुन आमिर के फैंस काफ़ी शॉक में आ गए.
2. ऋतिक रोशन और सुज़ैन ख़ान
ऋतिक और सुज़ैन ने 2000 में शादी की थी. 14 साल के रिश्ते के बाद 2014 में दोनों ने अलग़ होने क फ़ैसला लिया. दोनों के दो बेटे हैं ऋदान और ऋहान.
3. सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह
सैफ़ और अमृता ने 1991 में शादी की थी. मगर दोनों ने 2004 में तलाक़ ले लिया. इस शादी से दोनों के दो बच्चे हैं सारा अली ख़ान, इब्राहिम अली ख़ान.
4. मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ ख़ान
मलाइका और अरबाज़ ने 12 दिसंबर, 1998 में शादी की थी. 18 साल एक दूसरे का साथ निभाने के बाद, उन्होंने 2017 में डिवोर्स ले लिया. अरबाज़ ख़ान इन दिनों जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. वहीं, मलाइका अरोड़ा काफ़ी समय से अर्जुन कपूर के साथ.
5. फ़रहान अख़्तर और अधुना भबानी
इस जोड़े ने 2000 में शादी कर ली 16 साल बाद, उन्होंने 24 अप्रैल, 2017 को अलग होने का फैसला किया.
6. अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया
एक्टर अर्जुन रामपाल और सुपरमॉडल, मेहर जेसिया ने 21 साल साथ रहने के बाद 2019 में अलग़ होने का फैसला लिया.
7. हिमेश रेशमिया और कोमल
22 साल तक सिंगर, हिमेश रेशमिया अपनी बचपन की दोस्त कोमल के साथ शादी के रिश्ते में बंधे हुए थे. हालांकि, रिश्ते में तक़लीफ़ आने के बाद दोनों ने 2017 में अलग होने का फ़ैसला लिया.
8. रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा
रणवीर और कोणाकाना ने 2010 में शादी कर ली थी. आपसी मतभेद के चलते दोनों ने 2015 में अलग होने का फैसला लिया.
9. अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन
अनुराग और कल्कि कोचलिन ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और 2011 में शादी कर ली. मगर साल 2013 में शादी ख़त्म हो गई.
10. मनीषा कोइराला और सम्राट दहाली
मनीषा और सम्राट जो कि एक व्यवसायी हैं ने 19 जून, 2010 को शादी की और 2012 में अलग होने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: क्या आपको इन फ़ेमस सेलेब कपल्स के बारे में पता है, जिन्होंने सगाई की मगर शादी नहीं रचाई?