‘Jawan’ ही नहीं बॉलीवुड की इन 6 फ़िल्मों ने भी किया 800 करोड़ का बंपर कलेक्शन, जानिए नाम

Nikita Panwar

Bollywood Films That Crossed 800 Crore Club: शाहरुख़ खान स्टारर फ़िल्म ‘जवान’ ने हिंदी सिनेमा के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं. किंग खान की फ़िल्म ने 800 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ ये फ़िल्म ‘गदर 2’ के टक्कर में भी आ चुकी है. लेकिन सिर्फ़ फ़िल्म ‘जवान’ ही बॉलीवुड की इन फ़िल्मों ने भी 800 करोड़ की बंपर कमाई की है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन फ़िल्मों का नाम बताते हैं (Bollywood Films That Crossed 800 Crore).

ये भी पढ़ें: ये हैं 100 करोड़ का कलेक्शन करने वाली सलमान खान की 7 फ़िल्में, अब अगला नंबर ‘KKBKKJ’ का है  

आइए बताते हैं बॉलीवुड की उन फ़िल्मों का नाम जिन्होंने 800 करोड़ का बॉक्स ऑफ़िस किया-

1- जवान (2023)

2023 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘जवान’ के निर्देशक एटली हैं. जिसमें शाहरुख़ खान, नयनतारा, विजय सेतुपति और अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म ने पहले दिन से लेकर अबतक 800 करोड़ का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पार कर लिया है.

2- बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न (2017)

2017 में रिलीज़ हुई फ़िल्म बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न’ के निर्देशक एसएस राजामौली है. जिसमें प्रभास,अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म ने पहले दिन से लेकर अबतक 907 करोड़ का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पार कर लिया है.

3- RRR (2022)

2022 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘RRR’ के निर्देशक एसएस राजामौली हैं. जिसमें जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, राम चरण और अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म ने पहले दिन से लेकर अबतक 1236 करोड़ का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पार कर लिया है.

4- पठान (2023)

2023 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘पठान’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं. जिसमें शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म ने पहले दिन से लेकर अबतक 1050 करोड़ का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पार कर लिया है.

5- सीक्रेट सुपरस्टार (2017)

2017 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के निर्देशक अद्वैत चंदन हैं. जिसमें आमिर खान, ज़ायरा वसीम, महर विज और अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म ने पहले दिन से लेकर अबतक 965 करोड़ का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पार कर लिया है.

6- केजीएफ: चैप्टर 2 (2022)

2022 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के निर्देशक प्रशांत नील हैं. जिसमें एक्टर यश, श्रीनिधि, संजय दत्त और अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म ने पहले दिन से लेकर अबतक 1230 करोड़ का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पार कर लिया है.

7- दंगल (2016)

2016 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘दंगल’ के निर्देशक नितेश तिवारी हैं. जिसमें आमिर खान, फातिमा सना खान, सान्या मल्होत्रा और अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म ने पहले दिन से लेकर अबतक 2000 करोड़ का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: साउथ के सुपरस्टार विजय हैं बॉक्स ऑफ़िस के किंग, उनकी ये 9 फ़िल्में 100 करोड़ के क्लब में हैं शामिल

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल