दिवाली का मज़ा दोगुना कर देंगी रामायण पर आधारित ये 5 फ़िल्में, OTT पर हैं बिल्कुल फ्री

Vidushi

Bollywood Films To Watch On Diwali Based On Ramayana : दिवाली (Diwali 2023) दीपों का त्यौहार है. हिन्दुओं की पौराणिक कथा रामायण (Ramayana) के अनुसार, इस दिन भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काट कर वापिस अयोध्या नगरी आए थे. उनके आने की ख़ुशी में पूरे अयोध्या को दीपों से जलाया गया था. इसी के चलते दीपावली पर रामायण की चर्चा भी ख़ूब होती है.

isrgrajan

रामायण की थीम पर न जाने बॉलीवुड में कितनी ही फ़िल्में और शोज़ बनाए गए. इन्होने दर्शकों को एक मैसेज दिया और लोगों ने भी इन्हें ख़ूब चाव से देखा. आज हम आपको रामायण पर आधारित उन 5 फ़िल्मों के बारे में बता दे रहे हैं, जो आप इस दिवाली अपने प्रियजनों के साथ OTT पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: रामानंद सागर की रामायण के 15 डायलॉग्स वो संजीवनी हैं, जो ‘आदिपुरुष’ के ज़हर को कम करेंगे

1- राम सेतु

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फ़िल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) में कई वैज्ञानिक और विद्वान रामायण की घटना को सच साबित करने के लिए एक यात्रा पर निकलते हैं. ये फ़िल्म इतिहास के नीचे दबी हुई परतों को उजागर करती है. फ़िल्म में आर्कियोलोजिस्ट डॉक्टर आर्यन कुलश्रेस्ठा एक नास्तिक शख्स को इंडिया लौटने के बाद सेतु समुद्रम प्रोजेक्ट की रिसर्च के काम पर लगाया जाता है, जहां उसे पुरातात्विक तथ्यों के आधार पर साबित करना है कि राम सेतु प्राकृतिक संरचना है और ये भगवान राम के जन्म यानी 7 हज़ार साल से भी पहले से प्रकृति की उत्पत्ति का नमूना है. क्योंकि एक बिज़नेसमैन को भारत से श्रीलंका एक शिपिंग मार्ग बनाना है. ये कहानी आगे क्या मोड़ लेती है, ये जानने के लिए आप इस मूवी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

aaj tak

2- रावण

इस मूवी को मणिरत्नम (Maniratnam) ने डायरेक्ट किया है और इसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं. इसमें ऐश्वर्या ने सीता का किरदार निभाया है और अभिषेक बच्चन रावण हैं. ये मूवी रामायण से प्रेरित है. इसे आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

imgur

3- राम तेरी गंगा मैली

राज कपूर (Raj Kapoor) द्वारा निर्देशित, ये फिल्म गंगा नाम की एक युवा महिला की कहानी बताती है, जिसे नरेन नाम के एक व्यक्ति से प्यार हो जाता है. ये फिल्म भगवान राम और सीता की कहानी में कई समानताएं पेश करती है. इसे आप जस्टवाच पर देख सकते हैं.

news18 hindi

4- श्री राम भक्त हनुमान

इस मूवी कहानी रावण के हाथों से सीता के अपहरण के दौरान हनुमान की भूमिका के आसपास घूमती है. 1948 में आई इस फ़िल्म के डायरेक्टर होमी वाडिया हैं. इसमें त्रिलोक कपूर, सोना चटर्जी और अमरनाथ ने लीड रोल निभाया था. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

ImdB

ये भी पढ़ें: वो टीवी एक्टर्स, जो रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत दोनों में नज़र आए थे

5- RRR

जिस किसी ने भी RRR देखी है, वो इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि फ़िल्म के कुछ हिस्से और उसके कैरेक्उटरन्हें रामायण की याद दिलाते हैं. राम चरण (Ram Charan) के भगवान राम से मिलते-जुलते कैरेक्टर, जूनियर एनटीआर के हनुमान के साथ और आलिया भट्ट द्वारा सीता की भूमिका निभाने से, ये स्पष्ट है कि फ़िल्म रामायण से प्रभावित है. इसे आप नेटफ्लिक्स, ज़ी5 या हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

film companion
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें