मार्च 2023 में रिलीज़ हो रही इन 7 फ़िल्मों का रहेगा भौकाल, नहीं पड़ने देंगी एंटरटेनमेंट का अकाल

Vidushi

Movies in March 2023 : बॉलीवुड (Bollywood) लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का एक बेहतरीन सोर्स है. ये पिछले कई दशकों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. ये सालों से कई अलग जॉनर और यूनिक कॉन्सेप्ट लोगों के लिए लेकर आया है. साथ ही लोग भी अपने फ़ेवरेट स्टार्स को बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं और उनकी मूवीज़ एन्जॉय करते हैं. जैसा कि फ़रवरी महीना ख़त्म होने जा रहा है, लेकिन अगले महीने भी बॉलीवुड ने आपके लिए भरपूर एंटरटेनमेंट की तैयारी कर ली है.  

आइए आपको उन हिंदी मूवीज़ के बारे में बता देते हैं, जो मार्च 2023 में रिलीज़ होने वाली हैं.

1- तू झूठी मैं मक्कार

अपकमिंग बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’, जिसे लव रंजन ने डायरेक्ट किया है, वो 8 मार्च 2023 को रिलीज़ होने के लिए रेडी है. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर इस मूवी में लीड एक्टर्स के रूप में दिखाई देंगे. साथ ही उनके साथ डिम्पल कपाड़िया और बोनी कपूर भी होंगे. ये मूवी एक लड़के पर आधारित है, जो एक लड़की से प्यार कर बैठता है. लेकिन लड़की उसके साथ प्यार में होने का दिखावा करती है. इस चीज़ का पता चलने के बाद लड़का उससे बदला लेने के लिए सोचता है.

indiatv

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड फ़िल्मों की वो 8 यादगार जोड़ियों, जो Bromance से भरपूर हैं

2. मिसेज़ चटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे

फ़िल्म ‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे’ को आशिमा छिब्बर ने डायरेक्ट किया है. इस मूवी में रानी मुखर्जी, नीना गुप्ता और जिम सरभ लीड रोल में होंगे. फ़िल्म 17 मार्च 2023 में रिलीज़ होने के लिए रेडी है. ये एक भारतीय कपल की सच्ची कहानी पर आधारित है. इसमें रानी मुखर्जी एक अप्रवासी भारतीय मां का क़िरदार निभा रही हैं, जो नॉर्वे के फ़ॉस्टर केयर सिस्टम और स्थानीय क़ानूनी मशीनरी के ख़िलाफ़ लड़कर अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाना चाहती हैं.

hindustantimes

3. ज्विगाटो

फ़ेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए जाने जाते हैं. वो 17 मार्च 2023 को अपनी मूवी ‘ज्विगाटो’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने के लिए तैयार हैं. इस मूवी को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है और इसकी स्क्रीनिंग इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में की जा चुकी है. इसमें कपिल के अपोज़िट शहाना गोस्वामी हैं. इसकी कहानी एक आदमी पर आधारित है, जो महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो देता है. वो फ़ाइनेंशियल इश्यूज़ के चलते एक फ़ूड डिलीवरी एप ‘ज्विगाटो’ जॉइन कर लेता है.

english.jagran

4. भीड़

ये मूवी 24 मार्च 2023 को रिलीज़ होगी. ये एक अपकमिंग सामजिक-राजनीतिक फ़िल्म है, जिसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. डायरेक्टर अनुभव के मुताबिक भीड़ एक ऐसी कहानी है, जो उस सामाजिक विषमता पर प्रकाश डालती है, जिसका देश ने सबसे कठिन समय में सामना किया था. इसमें राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा, पंकज कपूर, वीरेन्द्र सक्सेना और दीया मिर्ज़ा लीड रोल्स में होंगे.

koimoi

ये भी पढ़ें: सोनू निगम समेत वो 11 Celebs जिन पर खुलेआम हुआ हमला, थप्पड़ से लेकर पत्थर तक चले

5. भोला

अजय देवगन और तबू स्टारर ‘भोला’ थिएटर्स में 30 मार्च 2023 को दस्तक देगी. इस मूवी को डायरेक्ट और प्रोड्यूस अजय देवगन ने किया है और ये साउथ मूवी ‘कैथी’ की रीमेक बताई जा रही है. ये एक कैदी के संघर्ष की कहानी है, जो अपनी यंग बेटी से मिलने के लिए 10 साल की जेल के बाद बाहर निकलता है, लेकिन ख़ुद को गंभीर परिस्थिति में डाल लेता है. इस बीच जो वो परेशानियों का सामना करता है, वो उसे उसकी बेटी से मिलने में मदद करेंगी या नहीं, इस बात का ख़ुलासा मूवी में ही किया जाएगा.

theruralpress

6. InCar

इस मूवी में नेशनल अवार्ड विजेता ऋतिका सिंह लीड रोल में हैं. ये मूवी सत्य घटनाओं पर आधारित है और महिलाओं द्वारा भारत में सामना की जाने वाली भयानक वास्तविकता को चित्रित करेगी. मूवी 3 मार्च को रिलीज़ होगी.

koimoi

7. आज़म

आज़म एक हिंदी फ़ीचर फ़िल्म है, जो मुंबई अंडरवर्ल्ड के बैकग्राउंड में सेट है. कहानी माफ़िया डॉन नवाब ख़ान की उत्तराधिकार की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है और उसके पास जीने के लिए केवल 10-15 दिन हैं. इसमें जिम्मी शेरगिल, अभिमन्यु सिंह और इंद्रनील सेन गुप्ता हैं.

imdb
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल