सलमान ही नहीं, ये 9 Celebs भी अब तक सिंगल हैं और लाइफ़ को Full Enjoy कर रहे हैं

J P Gupta

हमारे समाज में या फिर यूं कहें सभी समाजों में अगर एक तय समय पर आपकी शादी न हो तो लोग आपको ताने मारने लगते हैं. घरवालों को भी काफ़ी कुछ सुनने को मिलता है. सदियों से ही ऐसा होता आ रहा है. यहां तक कि सिंगल सेलेब्स के बारे में भी लोग तरह-तरह की बातें करने लगते हैं. वहीं दूसरी तरफ इंडस्ट्री में कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स भी हैं जो शादी की उम्र को पार कर चुके हैं और अब भी सिंगल हैं. मगर उम्र के इस पड़ाव पर भी वो बहुत ख़ुश हैं. 

मतलब सिंगल होते हुए भी अपनी लाइफ़ को पूरी तरह इंजॉय कर रहे हैं. चलिए आज कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में आपको बता देते हैं जो 40+ हैं और हैप्पी भी. यहां हम सलमान ख़ान की बात नहीं कर रहे, उनके अलावा भी कुछ सेलेब्स हैं इंडस्ट्री में जो सिंगल होकर भी ख़ुशहाल हैं.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 8 एक्ट्रेसेस ने ये साबित कर दिया कि प्यार या शादी करने की कोई उम्र नहीं होती

1. डीनो मोरिया

फ़िल्म ‘राज़’ से डिनो मोरिया ने स्टारडम का स्वाद चखा था. इसके बाद कुछ फ़िल्में करने के बाद वो इंडस्ट्री से गायब हो गए थे. अब इन्होंने फिर से वापसी की है और हां ये 45 के हो गए हैं और अभी भी सिंगल हैं. 

prokerala

2. तब्बू 

तब्बू 50 साल की हो गई हैं और अभी भी सिंगल हैं. इन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है. शादी करने से इनको कोई आपत्ति नहीं पर अभी तक शायद इन्हें अपनी टक्कर का कोई मिला नहीं. 

youandi

3. राहुल खन्ना 

राहुल खन्ना एक एक्टर होने के साथ ही एक VJ और राइटर भी हैं. वो वेटरन एक्टर विनोद खन्ना के बड़े बेटे हैं. ये 49 साल के हो गए हैं और अभी भी इन्होंने शादी नहीं की है. 

thestatesman

4. सुष्मिता सेन 

सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. एक्ट्रेस होने के साथ ही वो दो बच्चों की मां हैं जिन्हें इन्होंने गोद लिया था. वो 45 की हो गई हैं और अभी भी सिंगल हैं. 

blob

5. रणदीप हुड्डा 

रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले इस एक्टर के कई अफ़ेयर रहे हैं मगर 45 साल के रणदीप आज भी सिंगल हैं. 

suntiros

6. मनीष मल्होत्रा

54 की उम्र में भी मनीष मल्होत्रा फ़िट एंड फ़ाइन नज़र आते हैं. ये बॉलीवुड की कई फ़िल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन कर चुके हैं. कई अभिनेत्रियों अपनी शादी में इनकी डिज़ाइन की हुई ड्रेस पहनी है. 

thehansindia

7. राहुल बोस 

राहुल बोस बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. वो एक्टर होने के साथ ही डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर, रग्बी प्लेयर और समाजसेवी भी हैं. शादी को लेकर इनके कुछ अलग ही विचार हैं. शायद इसीलिए ही इन्होंने 54 की उम्र में भी शादी नहीं की है. 

bollywoodhungama

8. दिव्या दत्ता 

दिव्या दत्ता कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. 43 साल की दिव्या शादी करना चाहती हैं पर उनका कहना है कि वो अभी सही शख़्स का इंतज़ार कर रही हैं. 

easterneye

9. अक्षय खन्ना 

अक्षय खन्ना बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं जो अपनी एक्टिंग से दर्शक और क्रिटिक्स दोनों को इंप्रेस कर चुके हैं. वो शादी करने को 47 की उम्र में भी तैयार नहीं हैं. हां, पर उनका कहना है कि शायद भविष्य में उनका विचार बदल जाए. 

asianage

अपने सिंगल दोस्त से इस लिस्ट को ज़रूर शेयर करना.   

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”