पेश हैं बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर सिंगर्स, इनकी Net Worth जान हैरान रह जाएंगे आप

Maahi

Bollywood Singer Net Worth: भारतीय म्यूज़िक इंडस्ट्री बिलियन डॉलर्स की हो चुकी है. भारतीय फ़िल्मों और म्यूज़िक लेबल के ज़रिए भारतीय म्यूज़िक इंडस्ट्री हर साल करोड़ों का टर्नओवर कर रही है. भारत में हर साल सभी भाषाओं के क़रीब 10 हज़ार गाने बनते हैं. इससे सिंगर्स, म्यूज़िशियन, टेक्निशियंस करोड़ों रुपये कमाते हैं. आज इसी कड़ी में हम आपको बॉलीवुड के सबसे अमीर प्लेबैक सिंगर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में केवल वर्तमान दौर के प्लेबैक सिंगर्स को शामिल किया गया है. इसमें रैपर्स को शामिल नहीं किया गया है.

चलिए जानते हैं वर्तमान दौर में बॉलीवुड के सबसे अमीर प्लेबैक सिंगर्स कौन हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है?

10- सुनिधि चौहान

बॉलीवुड फ़िल्मों में कई हिट सॉन्ग गा चुकीं सुनिधि चौहान प्रति सॉन्ग 10-15 लाख रुपये की फ़ीस लेती हैं. जबकि कॉन्सर्ट के लिए 70 से 80 लाख रुपये चार्ज करती हैं. CAknowledge की रिपोर्ट के मुताबिक़, सुनिधि चौहान की नेटवर्थ 1,07 करोड़ रुपये से अधिक है.

koimoi

9- जुबिन नौटियाल

अरिजीत सिंह के बाद जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के सबसे हिट सिंगर माने जाते हैं. बावजूद इसके वो प्रति सॉन्ग 5-7 लाख रुपये की फ़ीस चार्ज करते हैं. वहीं लाइव कंसर्ट के 50 से 60 लाख रुपये लेते हैं. जुबिन नौटियाल की नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये के क़रीब है.

allaboutwedding

8- मीका सिंह

बॉलीवुड में अपने डांस नंबर्स के लिए मशहूर मीका सिंह कमाई के मामले में अव्वल हैं. वो प्रति सॉन्ग 13-15 लाख रुपये की फ़ीस लेते हैं. लेकिन मीका की असल कमाई कॉन्सर्ट, वेडिंग, रियलिटी शो जज और बतौर गेस्ट से होती है. मीका सिंह की नेटवर्थ 1,23 करोड़ रुपये के क़रीब है.

indiaherald

7- शान

बॉलीवुड में अपनी मेलोडियस वॉइस लिए मशहूर शान कई सुपरहिट सॉन्ग गा चुके हैं. वो आज भी डिमांड में रहते हैं. प्रति गाना 10 से 10 लाख रुपये चार्ज करने वाले शान की नेटवर्थ 157 करोड़ रुपये के क़रीब है.

outlookindia

ये भी पढ़िए: Rapper’s Real Name: यो यो सिंह से लेकर बादशाह तक, जानिये इन 10 फ़ेमस रैपर्स के असली नाम

6- कैलाश खेर

बॉलीवुड में कड़क आवाज़ के लिए मशहूर कैलाश खेर प्रति गाना 15-20 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वो प्लेबैक सिंगिंग, जिंगल्स, कॉन्सर्ट, रियलिटी शो गेस्ट के तौर पर हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं. कैलाश खेर की नेटवर्थ 1,70 करोड़ रुपये के क़रीब है.

timesnowhindi

5- अरिजीत सिंह

बॉलीवुड के नंबर 1 सिंगर अरिजीत सिंह अपनी सुपरहिट गानों के लिए जाने जाते हैं. अरिजीत प्रति सॉन्ग 15-20 लाख रुपये, जबकि कॉन्सर्ट के लिए 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वो हर साल सॉन्ग्स और स्टेज शो से क़रीब 72 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. वर्तमान में अरिजीत सिंह नेटवर्थ 170 करोड़ रुपये के क़रीब है.

filmfare

4- श्रेया घोषाल

Desiblitz के मुताबिक, भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़ीमेल सिंगर श्रेया घोषाल हैं. वो प्रति सॉन्ग 20-25 लाख रुपये की फ़ीस चार्ज करती हैं. वर्तमान में श्रेया घोषाल की नेटवर्थ 1,70 करोड़ रुपये से अधिक है.

firstpost

3- तुलसी कुमार

आपको ये जानकार हैरानी होगी की तुलसी कुमार बॉलीवुड की सबसे महंगी सिंगर हैं. वो प्रति सॉन्ग 30-35 लाख रुपये चार्ज करती हैं. तुलसी टी-सीरीज़ के मालिक गुलशन कुमार की बेटी और भूषण कुमार की बहन हैं. तुलसी कुमार की नेटवर्थ 1,82 करोड़ रुपये के क़रीब है.

ndtv

2- उदित नारायण

उदित नारायण 80 के दशक से लेकर आज तक इंडस्ट्री के चहेते सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने 30 सालों तक इंडस्ट्री में एकछत्र राज किया है. वो प्रति गाना 15-20 लाख रुपये की फ़ीस चार्ज करते हैं. उदित नारायण की नेटवर्थ 1,89 करोड़ रुपये के क़रीब है.

telegraphindia

1- सोनू निगम

बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले भारतीय गायकों की सूची में अगला नाम सोनू निगम का नाम आता है, जो प्रति सॉन्ग 10-15 लाख रुपये की फ़ीस लेते हैं. Desiblitz के मुताबिक, सोनू निगम की नेटवर्थ 3,42 करोड़ रुपये से अधिक है.

koimoi

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-म्यूज़िक डायरेक्टर एआर रहमान भी सिंगिंग के लिए प्रति गाना 25 लाख रुपये से अधिक की फ़ीस चार्ज करते हैं. जबकि बतौर संगीतकार-गायक प्रति गाने 3 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा वो कॉन्सर्ट और स्टेज परफ़ॉर्मेंस के लिए 1 करोड़ रुपये से ज़्यादा चार्ज करते हैं. वर्तमान में एआर रहमान की नेटवर्थ 1953 करोड़ रुपये के क़रीब है.

ये भी पढ़िए: पेश हैं भारत के 6 सबसे अमीर Rappers, करोड़ों में है इनकी संपत्ति

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल