पहचान कौन? दोनों भाई हैं बॉलीवुड स्टार के बेटे, लेकिन दोनों पिता की तरह बन ना पाए सुपरस्टार

Nikita Panwar

Bollywood Sons Of A Famous Actor: इस ब्लैक एंड व्हाइट में जो दो बच्चे दिख रहे हैं. उन्हें आम समझने की कोशिश मत करियेगा. बॉलीवुड में अच्छी ख़ासी फ़िल्मों से नाम बनाने वाले ये दोनों बच्चे, बॉलीवुड जगत के पॉपुलर एक्टर के बेटे हैं. आजकल बहुत से सेलेब्स की बचपन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनमें से कुछ को पहचानना बहुत आसान होता है और कुछ को पहचानने में पसीने छूट जाते हैं. इसी सिलसिले में आज हम आपको बॉलीवुड के उन भाइयों के बारे में बताएंगे. जिनके पिता तो एक थे, लेकिन दोनों बेटों की क़िस्मत बिलकुल ही अलग थी.

ये भी पढ़ें: पहचाना क्या? माधुरी की कॉपी कहलाईं… दूसरे देश की होकर भी बनी बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस

आइए बताते हैं आपको बॉलीवुड के इन दो भाईयों की कहानी-

अगर आप अब भी नहीं पहचान पाए, तो बता दें कि ये दोनों बच्चे बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना के बेटे हैं. एक का नाम अक्षय खन्ना है और एक का राहुल खन्ना. हां, बेशक बचपन से अब दोनों काफ़ी अलग दिखते हैं. अक्षय खन्ना राहुल खन्ना के छोटे भाई हैं.

(Professional Background Of Akshay And Rahul Khanna): अक्षय खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्मों से की थी, उन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया था. लेकिन उन्हें उस हिसाब की सक्सेस हाथ नहीं लगी. हालही में वो फ़िल्म ‘दृश्यम 2’ में दिखाई दिए थे. इसके अलावा उन्होंने ‘दिल चाहता है’, ‘हंगामा’, ‘ताल’, ‘हलचल’, ‘सेक्शन 375’ जैसी कई फ़िल्मों में अदाकारी की है. वहीं दूसरी तरफ उनके छोटे भाई राहुल खन्ना इन दिनों फ़ोटोशूट से एक्ट्रेसेस को इंप्रेस करते नज़र आ रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी डैशिंग शर्टलेस फ़ोटोज़ अपलोड करते हैं.

Personal Life Of Akshay Khanna: इसमें कोई दो राय नहीं है कि अक्षय खन्ना बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर में से एक हैं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ़ बहुत ही दुखदाई रही है. वो कुल 3 बड़ी हसीनाओं के साथ रिलेशनशिप में थे. उनकी सबसे पहली प्रेमिका का नाम तारा शर्मा था. उसके बाद रिया सेन उनकी गर्लफ्रेंड बनीं. उसके बाद वो करिश्मा कपूर के साथ भी रिलेशन में आए थे. लेकिन उस समय करिश्मा सुपरहिट फिल्मों में काम कर रही थीं और उनकी माता नहीं चाहती थीं कि इस मुक़ाम पर करिश्मा शादी करे. इसीलिए उनसे भी उनका ब्रेकअप हो गया.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? कभी घर से निकालना चाहती थी मां, आज ये बच्चा है बॉलीवुड का टॉप का एक्टर-डायरेक्टर

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल