अयोध्या की रामलीला में भोजपुरी स्टार रवि किशन सहित कई बड़े सितारे नज़र आएंगे, ये है पूरी डिटेल

Nikita Panwar

Bollywood Stars In Ayodhya Ramleela 2023: त्यौहारों का मौसम शुरू हो चुका है. हर जगह नवरात्री के बाद दशहरा और इसी दौरान रामलीला का भी आयोजन किया जाता है. लेकिन अयोध्या में पिछले 3 साल से हो रही इस ख़ास रामलीला में फ़िल्म के कई बड़े सितारे भाग लेते आ रहे हैं. इस साल भोजपुरी एक्टर रवि किशन और FTII के पूर्व चेयरमैन गजेंद्र चौहान भी नज़र आएंगे, जिन्होंने महाभारत (1988) में युधिष्ठिर का किरदार निभाया था. इसके अलावा भी रामलीला की रौनक बढ़ाने के लिए और फ़ेमस कलाकार दिखाई देंगे.

चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन कलाकारों के नाम बताते हैं.

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri: जानिये नवरात्री के नौ दिनों के नौ श्लोक और भोग के बारे में सब कुछ

जानिए 2023 अयोध्या की पॉपुलर रामलीला में कौनसे फ़िल्म स्टार्स दिखाई देंगे-

अयोध्या में रामलीला का आयोजन कोरोना काल से शुरू हुआ था. हर साल इसके मंच पर कई फ़ेमस कालकर दिखाई देते हैं. इस साल भी इस भव्य आयोजन का सीधा प्रसारण किया जायेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2020 में लगभग 20 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन इस रामलीला को देखा था. 2021 में 21 करोड़ और 2022 में 25 करोड़ लोगों ने इस आयोजन को देखा था. चलिए इस साल की रामलीला में कौन-कौनसे कलाकार दिखाई देंगे, उनके नाम बताते हैं.

इस साल देखिए कौन से एक्टर क्या किरदार निभाएंगे.-

1- रवि किशन – केवट

2- गजेंद्र चौहान – राजा जनक

3-  राकेश बेदी – विभीषण

4- गिरिजा शंकर – रावण

5-अनिल धवन –  इंद्र देव

6-वरुण सागर –  हनुमान जी 

7- सुनील पाल- नारद मुनी

8-आकाशदीप – कुंभकरण

9- रूबी चौहान- मेघनाथ

10-  मनोज बक्शी- राजा दशरथ

इसके अलावा इस आयोजन में पूनम ढिल्लों, भाग्यश्री, पायल गोगा कपूर, रितु शिवपुरी, शीबा जैसे और भी फ़िल्मी सितारें हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें: नवरात्री और गरबा का है बहुत गहरा कनेक्शन है, जानना चाहते हो क्या?

आपको ये भी पसंद आएगा
Ravi Kishan Net Worth: 500 रुपये लेकर घर से भागे, 12वीं तक की पढ़ाई, आज हैं करोड़पति स्टार
‘अग्निवीर’ बनी रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला, जानिए उनकी ट्रेनिंग के अलावा और भी तमाम ख़ास बातें
“गरदा उड़ गइल, मुंह फोड़ब का…” IPL 2023 में भोजपुरी कमेंट्री सुन ट्विटर पर आए मस्त रिएक्शन
2100 किलो का घंटा, 108 फ़ीट लंबी अगरबत्ती… राम मंदिर के लिए देश-विदेश से आ रहे हैं ख़ास उपहार
यहां है माता सीता की बरसों पुरानी रसोई, देखिये 7 तस्वीरों में चूल्हा, चिमटा आदि 
कहानी मथुरा के जफ़र अली की, जिनकी 5 पीढ़ियां करती आ रही हैं भगवान राम की सेवा